सोमवार, 30 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-28

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-28


1. ‘कॉमरेड का कोट’ किसकी रचना है?
A) अमकांत
B) राजेश जोशी
C) सृंजय
D) फणीश्वरनाथ रेणु

2. 'श्यामा स्वप्न' के लेखक कौन है?
A) किशोरीलाल गोस्वामी
B) ठाकुर जगन्मोहन सिंह
C) ब्रजनंदन सहाय
D) गोपालराम गहमरी

3. 'मेरी तेरी उसकी बात' के लेखक कौन हैं?
A) भगवतीचरण वर्मा
B) यशपाल
C) अमृतलाल नागर
D) शिवप्रसाद सिंह

4. इनमें से कौन सी बोली पश्चिमी हिन्दी वर्ग की नहीं है?
A) अवधी 
B) ब्रज 
C) बुन्देली 
D) कन्नौजी

5. 'श' ध्वनि का उच्चरण स्थान है?
A) मूर्धन्य 
B) तालव्य 
C) दन्त्य 
D) ओष्ठ्य

6. 'भाषा और समाज' के लेखक कौन हैं?
A) रामविलास शर्मा 
B) देवेन्द्रनाथ शर्मा 
C) धीरेन्द्र वर्मा 
D) उदयनारायण तिवारी

7. 'जादुई यथार्थवाद' के प्रतिष्ठापक कौन हैं?
A) कीट्स 
B) देरिदा 
C) फ्रॉयड 
D) बुअलो

8. 'उत्तर संरचनावाद' के मुख्य विचारक हैं?
A) दान्ते 
B) ब्रेडले 
C) सास्यूर 
D) जॉनसन

9. 'अर्धकथानक' किस भाषा की रचना है?
A)अवधी 
B) ब्रज 
C) बुन्देली 
D) राजस्थानी

10. इनमें से कौन सी दलित आत्मकथा नहीं है?
A) नागफनी 
B) जूठन 
C) अपनी खबर 
D) मुर्दहिया

रविवार, 29 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-27

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-27


1. "वट पीपल" के लेखक कौन हैं?
A) हरिवंशराय बच्चन
B) निर्मल वर्मा
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) रामकुमार वर्मा

2. 'समांतर कहानी' के पुरस्कृता हैं?
A) महीपसिंह
B) कमलेश्वर
C) मोहन राकेश
D) राजेंद्रयादव

3. 'शेषयात्रा' की लेखिका कौन है?
A) उषा प्रियंवदा
B) कृष्ण सोबती
C) नासिरा शर्मा
D) मन्नु भण्डारी

4. हिन्दी साहत्य के प्रथम इतिहासकार हैं?
A) जॉर्ज ग्रियर्सन
B) रामचंद्र शुक्ल
C) शिवसिंह सेंगर
D) गार्सा द तासी

5. 'कुमारपाल प्रतिबोध' के रचनाकार कौन हैं?
A) हेमचंद्र
B) सारंगधर
C) सोमप्रभु सूरि
D) विद्याधर

6. निम्नलिखित में कौन सी रचना उपन्यास नहीं है?
A) अजय की डायरी
B) एक साहित्यिक की डायरी
C) जयवर्धन
D) पहला गिरमिटिया

7. इनमें से कौन नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में नहीं है?
A) रामनारायण मिश्र
B) श्यामसुन्दरदास
C) रामचंद्रशुक्ल
D) ठाकुर शिवकुमार सिंह

8. इनमें कौन वैष्णव भक्ति का आचार्य नहीं है?
A) शंकराचार्य
B) रामानुजाचार्य
C) वल्लभाचार्य
D) मध्वाचार्य

9. जगनिक की रचना कही जाती है?
A) बीसलदेव रासो
B) परमाल रासो
C) पृथ्वीराज रासो
D) आल्हखण्ड

10. 'झोपडी से राजभवन तक' के लेखक कौन है?
A) नैमिलराय
B) माताप्रसाद
C) कंवल भारती
D) सूरजपाल चौहान

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-26

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-26


1. अष्टछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे?
A) नन्ददास 
B) कृष्णदास 
C) सूरदास 
D) कुम्भनदास

2. जायसीकृत 'पद्मावत' है?
A) पुराणकाव्य 
B) धर्मकाव्य 
C) रूपक काव्य 
 D) चम्पूकाव्य

3. 'बसो मेरे नैनन में नन्दलाल' – किसकी पंक्ति है?
A) सूरदास 
B) नंददास 
C) मीराबाई 
D) कृष्णदास

4. अमिय हलाहल मदभरे श्वेत स्याम रतनार।
    जियत मरत झुकि झुकि परत जेहि चितवत एक बार।। 
    किसकी पंक्तियाँ है?
A) बिहारी 
B) रसलीन 
C) केशवदास 
D) घनानन्द

5. 'बरवै रामायण' किसकी रचना है?
A) सूरदास 
B) तुलसीदास 
C) नंददास 
D) केशवदास

6. भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
A) स्थायीभाव
B) विभाव 
C) अनुभाव 
D) व्यभिचारी भाव

7. 'साधारणीकरण' संकल्पना के उद्गाता कौन हैं?
A) कुंतक 
B) वामन 
C) भट्टनायक 
D) अभिनव गुप्त

8. निम्नलिखित में से कौन द्रविड़ परिवार की भाषा है?
A) उडिया 
B) बंगला 
C) असमिया 
D) कन्नड़

9. किस क्षेत्र की बोली को 'काशिका' कहा गया है?
A) बैसवाडा 
B) आरा – भोजपुर 
C) बनारस 
D) मगध

10. 'हिन्दी प्रदीप' पत्रिका के संपादक कौन हैं?
A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र 
B) लाला श्रीनिवासदास 
C) बालकृष्ण भट्ट 
D) राधाचरण गोस्वामी

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-25

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-25


1. 'पउमचरिउ' किसकी रचना है?
A) अब्दुल रहमान
B) विद्यापति
C) स्वयंम्भू
D) चंदबरदायी

2. गोस्वमी तुलसीदीस की रचना 'कवितावली' किस भाषा की रचना है?
A) अवधी 
B) ब्रजभाषा 
C) मैथिली 
D) बुन्देली

3. खडीबोली के लिए सुनीतिकुमार चटजी ने किस शब्द का प्रयोग किया है?
A) जनपदीय हिन्दुस्तानी
B) वर्नाक्युलर हिन्दुस्तानी
C) कौरवी
D) रेख्ता

4. सूफी प्रेमाख्यानक काव्य-परम्परा में आराध्य को प्रायः किस रूप में देखा गया है?
A) गुरू के रूप में
B) प्रेमी के रूप में
C) सखा के रूप में
D) प्रेमिका के रूप में

5. छायावाद को "स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह" किसने कहा है?
A) सुमित्रानंदन पन्त
B) डॉ.नगेन्द्र
C) रामचंद्र शुक्ल
D) जयशंकर प्रसाद

6. निम्नलिखित में से कौन मिश्र बन्धुओं में नहीं है?
A) कृष्णबिहारी मिश्र
B) श्यामबिहारी मिश्र
C) गणेशबिहारी मिश्र
D) शुकदेव बिहारी मिश्र

7. "रस गंगाधर" के रचयिता कौन है?
A) अभिनवगुप्त 
 B) दण्डी 
C) पं. जगन्नाथ 
D) विश्वनाथ

8. निम्नलिखित में से कौन तार सप्तक का कवि नहीं है?
A) शमशेर बहादुर सिंह
B) गिरिजाकुमार माथुर
C) मुक्तिबोध
D) प्रभाकर माचवे

9. 'शिवपालगंज' किस उपन्यास से संबंधित है?
A) बिश्रामपुर का संत
B) राग दरबारी
C) आधा गाँव
D) मैला आँचल

10. भरतमुनि के अनुसार काव्य में कुल कितने गुण होते हैं?
A) दस 
B) पाँच 
C) तीन 
D) सात

शनिवार, 28 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-24

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-24


1. महाप्रभु वल्लभाचार्य के शिष्यों का वृतान्त इस ग्रंथ में है?
A) दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता
B) भक्तिमाला
C) चौरासी वैष्णवन की वार्ता
D) वचनामृत

2. काशी में हम प्रगट भए, सामानंद चेताये। - किसकी पंक्ति है?
A) कबीर 
B) तुलसी 
C) सूर 
D) रैदास

3. रासो शब्द की उत्पति रसायण से किसने मानी है?
A) गार्सा-द-तासी 
B) पं. रामनारायण दूगड 
C) रामचंद्रशुक्ल 
D) पं. हरप्रसाद शास्त्री

4. लक्षण ग्रंथ का अर्थ है?
A) नायिका भेद 
B) काव्याग विवेचन 
C) रस निष्पत्ति 
D) गुण-दोष

5. निम्नलिखित कवियों में रीतिसिद्ध कौन है?
A) बिहारी 
B) घनानंद 
C) मतिराम 
D) तोष
दोनों रीतिसिद्ध कवि मानते थे......

6. अनुमितिवाद के प्रतिष्ठाता कौन हैं?
A) भरतमुनि 
B) आनंदवर्धन 
C) शंकुक 
 D) अभिनव गुप्त

7. निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है?
A) मराठी 
B) गुजराती 
C) मलयालम 
D) हिन्दी

8. 'विश्ववजन की अर्चना में नहीं बाधक था इस व्यष्टि का अभिमान' – किसकी पंक्ति है?
A) भारतभूषण अग्रवाल 
B) अज्ञेय 
C)नेमीचंद्र जैन 
D) त्रिलोचन

9. मतवाला के संपादक कौन थे?
A) भारतेन्द हरिश्चंद्र
B) धर्मवीर भारती
C) निराला
D) शिवपूजन सहाय

10. साखी किसका संकलन है?
A) शमशेर बहादुर सिंह
B) कीर्ति चौधरी
C) हरिनारायणव्यास
D) विजयदेव नारायण साही

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-23

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-23


1. 'अब लौं नसानी, अब न नसैहौं' – किसकी उक्ति है?
A) तुलसीदास 
B) सूरदास 
C) मीराबाई 
D) कबीरदीस

2. इनमें से कौन सी रचना अवधी भाषा की नहीं है?
A) रामचरितमानस 
B) पद्मावत 
C) विनयपत्रिका 
D) चांदायन

3. 'उद्धनशतक' किसकी कृति है?
A) सत्यनारायण कविरत्न 
B) गयाप्रसाद शुक्ल सनेही 
C) नाथूराम शर्मा शंकर 
D) जगन्नाथदास रत्नाकर

4. इनमें से कौन सी रचना केशवदास की नहीं है?
A) रामचंद्रिका 
B) कविप्रिया 
C) ललित ललाम 
D) रसिकप्रिया

5. निराला कृत 'राम की शक्तिपूजा' की 
रचना का आधार-ग्रन्थ कौन सा है?
A) कम्बन रामायण 
B) कृतवास रामायण 
C) रामचरितमानस 
D) रामचंद्रिका

6. आत्मजयी किसकी रचना है?
A) कुँवर नारायण 
B) दुष्यंत कुमार 
C) धर्मनीर भारती 
 D) श्रीनरेश मेहता

7. इनमें नयी कहानी आन्दोलन के प्रारम्भकर्ताओं में से कौन नहीं है?
A) कमलेश्वर 
B) राजेन्द्रयादव 
C) ज्ञानरंजन 
D) मोहन राकेश

8. 'मैं बोरिशाइल्ला' किसकी रचना है?
A) अनामिका 
 B) महुआ माझी 
C) मैत्रेयी पुष्पा 
 D) चित्रा मुद्गल

9. निम्नलिखित रचनाओं में आत्मकथा कौन सी नहीं है?
A) मेरी आत्मकहानी 
B) मेरी असफलताएँ 
C) मेरी जीवनयात्रा 
D) माटी की मूरतें

10. 'मेरे राम का मुकुट भीग रहा है' – किसका निबंध है?
A) विद्यानिवास मिश्र 
B) कुबेरनाथ राय 
C) हरिशंकर परसाई 
 D) धर्मवीर भारती

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-22

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-22


1. सरहपा का सम्बंध निम्न में से किससे है?
A) सिद्ध साहित्य
B) रासो काव्य
C) नाथ साहित्य
D) जैन काव्य

2. निम्नलिखित में से कौन अष्टछाप के कवि नहीं हैं?
A) सूरदास
B) कुंभनदास
C) नन्ददास
D) सुन्दरदास

3. बिहारी किस धारा के कवि हैं?
A) रीतिसिद्ध
B) रीतिमुक्त
C) स्वच्छन्द
D) रीतिबद्ध

4. प्रेमचंद किस प्रवृति के उपन्यासकार हैं?
A) आदर्शवादी
B) यथार्थवादी
C) आदर्शोन्मुख यथार्थवादी
D) यथार्थोन्मुख आदर्शवादी

5. अमृतलाल नागर के जीवनीपरक उपन्यास 'खंजन नयन' में किसके जीवन का चित्रण किया गया है?
A) सूरदास
B) तुलसीदास
C) रैदास
D) मीराबाई

6. अंगरेजी स्वच्छन्दवादी काव्य का प्रभाव हिन्दी की किस काव्यधार पर दिखाई देता है?
A) प्रगतिवाद
B) प्रयोगवाद
C) छायावाद
D) नई कविता

7. दुःख ही जीवन की कथा रही,
क्या कहूँ आज जो नहीं कही।
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कविता से उद्धृत हैं?
A) सरोज स्मृति
B) राम की शक्तिपूजा
C) तुलसीदास
D) कुकुरमुक्ता

8. 'रस आखेटक' के रचनाकार हैं -
A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
B) विद्यानिवास मिश्र
C) कुबेरनाथ राय
D) शरद जोशी

9. निम्न में से कौन सी हरिशंकर परसाई की रचना नहीं है?
A) विकलांग श्रद्धा का दौर
B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
C) प्रेमचंद के फटे जूते
D) जीप पर सवार इल्लियाँ (शरद जोशी)

10. 'एक बूँद सहसा उछली' किस विधा की रचना है?
A) यात्रा-वृतांत
B) संस्मरण
C) रेखाचित्र
D) निबंध

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-21

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-21


1. “शब्दार्थौ सहितौ काव्यम” - काव्य की यह परिभाषE किसकी है?
A) भामह
B) दण्डी
C) मम्मट
D) रूद्रट

2. “अवस्थानुकृति नाटयम”। प्रस्तुत कथन किसका है?
A) धनंजय
B) भरतमुनि
C) भास
D) कालिदास

3.लडका खेल रहा था - कौन सा काल है
A) समान्य- भूतकाल
B) आसन्न भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) अपूर्ण भूतकाल

4.प्रेमचन्द द्वारा लिखित नाटक कौन-सा है

A) संग्राम
B) अजातशत्रु
C) कोणार्क
D) सूर्यमुख

5. ‘पंचमवेद’ रूपी नाटक के निर्माण में ब्रह्मा ने ‘सामवेद’ से कौन सा तत्व स्वीकार किया था?
A) नाट्य
B) गान
C) रस
D) संवाद

6. मोहन राकेश का ‘शायद’ किस प्रकार का नाटक है?
A) पाश्र् र्व नाटक
B) बीज नाटक
C) एकांकी
D) गीतिनाट्य

7.पृथ्वीराज रासो के संबंध में श्यामसुन्दर दास का मत क्या है?
A) रासो पूर्णतः प्रामाणिक है
B) रासो पूर्णतः अप्रामाणिक है
C) न पूर्णतः प्रामाणिक है
D) न पूर्णतः अप्रामाणिक है

8. “दूसरी परंपरा की खोज” किसकी आलोचनात्मक रचना है?
A) इन्द्रनाथ मदान
B) विजयेन्द्र स्नातक
C) नामवरसिंह
D) रमेश कुंतल मेघ

9. दिल्ली में सन् 1967 में “संवाद” नामक नाट्य संस्था की स्थापना किसने की?
A) शंकरशेष
B) गिरीश रस्तोगी
C) लक्ष्मीनारायण लाल
D) लक्ष्मीनारायण मिश्र

10. ‘समकालीन कविता’ का प्रारंभ निराला की कविताओं से माननेवाले आलोचक? 
A) डॉ.परामानंद श्रीवास्तव
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) हजारी प्रसाद व्दिवेदी
D) रामविलास शर्मा

सोमवार, 23 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-20

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-20

1.लालचंद्रिका के रचनाकार हैं?
A. लल्लूलालजी
B. सदल मिश्र
C. गंगा प्रसाद शुक्ल
D. राजा शिवप्रसाद

2.साखी सबदी दोहरा कहि कहनी उपकान।
भगति निसृपहिं अधम कवि निंदहिं वेद पुरान। 
-किस कवि की पंक्तियाँ हैं?
A. कबीरदास
B. भिखारीदास
C. तुलसीदास
D. सूरदास

3.बीसलदेव रासो के रचनाकार हैं?
A. जगनिक
B. शारंगधर कवि
C. नल्लसिंह
D. नरपति नाल्ह

4.अद्दहमाण की रचना है?
A. प्राकृत पैंगलम
B. संदेश रासक
C. जयचंद्र प्रकाश
D. प्रबंध चिंतामणि

5.काव्यालंकार संग्रह के रचनाकार हैं -
A. उद्भट
B. भामह
C. दण्डी
D. वामन

6.एवं क्रमहेतुमभिधाय रसविषयं लक्षणसूत्रमाह –
यह रस संबंधी सूत्र किस आचार्य का है? 
A. भरतमुनि
B. आनंदवर्धन
C. अभिनव गुप्त
D. हेमचंद्र

7.उक्तिव्यक्तिप्रकरण ग्रंथ का विषय है?
A. पुराण
B. प्रेमकाव्य
C. भक्तिकाव्य
D. व्याकरण

8.मस्तीन सुखा डाहिबी।आसीम औरम थाहिबी।।
धी धी धुना नुप जाहिबी। फीफी फिना सत साहिबी।।
- उपरोक्त पंक्तियाँ किस भाषा का नमूना हैं
A. मागधी
B. पैशाची
C. बांगरू
D. कौरवी

9.अष्टछाप के कवि नहीं हैं?
A. रैदास
B. कृष्णदास
C. परमानंददास
D. नंददास

10.राधावल्लभी संप्रदाय के आचार्य हैं?
A. रामानुजाचार्य
B. गोस्वमी हितहरिवंश
C. वल्लभाचार्य
D. शंकराचार्य

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-19

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-19


1. कुवलयमाला कथा के रचनाकार हैं?
A) उद्योतन सूरि
B) मेरूतुंग
C) दामोदर शर्मा
D) हेमचन्द्र

2. खुसरो की रचना खालिक बारी वस्तुतः है?
A) पहेलियों का संकलन
B) कहमुकरियों का संकलन
C) फारसी-हिन्दी शब्दकोश
D) मनोरंजनपरक रचना

3. किस समीक्षक ने विद्यापति की पदावलियों को जीव और परमात्मा के सम्बन्ध का रूपक माना है?
A) हजारीप्रसाद व्दिवेदी
B) आनन्दकुमार स्वामी
C) शिवप्रसाद सिंह
D) रामवृक्ष बेनीपुरी

4. सिंधी भाषा का विकास अपभ्रंश की किस बोली से माना गया है?
A) ब्राचड
B) पैशाची
C) मागधी
D) अर्धमागधी

5. इनमें से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है?
A) डोगरी
B) संथाली
C) बोडो
D) भोजपुरी

6. इनमें से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?
A) अपमान
B) अपराध
C) अपयश
D) अपमति

7. सबरस के रचनाकार हैं?
A) मुल्ला वजही
B) कुली कुतुबशाह
C) इंशा अल्ला खाँ
D) सैयद हुसैन अली खाँ

8. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई?
A) सन् 1800 ई
B) सन् 1805 ई
C) सन् 1857 ई
D) सन् 1900 ई

9. बेकसी का मजार उपन्यास के लेखक हैं?
A) अमृतलाल नागर
B) प्रतापनारायण श्रीवास्तव
C) चतुरसेन शास्त्री
D) विष्णु प्रभाकर

10 सरस्वती पत्रिका के प्रथम सम्पादक हैं?
A) महावीरप्रसाद व्दिवेदी
B) प्रतापनारायण मिश्र
C) बाबू श्यामसुंदर दास
D) ठाकुर शिवप्रसाद सिंह