शनिवार, 28 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-22

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-22


1. सरहपा का सम्बंध निम्न में से किससे है?
A) सिद्ध साहित्य
B) रासो काव्य
C) नाथ साहित्य
D) जैन काव्य

2. निम्नलिखित में से कौन अष्टछाप के कवि नहीं हैं?
A) सूरदास
B) कुंभनदास
C) नन्ददास
D) सुन्दरदास

3. बिहारी किस धारा के कवि हैं?
A) रीतिसिद्ध
B) रीतिमुक्त
C) स्वच्छन्द
D) रीतिबद्ध

4. प्रेमचंद किस प्रवृति के उपन्यासकार हैं?
A) आदर्शवादी
B) यथार्थवादी
C) आदर्शोन्मुख यथार्थवादी
D) यथार्थोन्मुख आदर्शवादी

5. अमृतलाल नागर के जीवनीपरक उपन्यास 'खंजन नयन' में किसके जीवन का चित्रण किया गया है?
A) सूरदास
B) तुलसीदास
C) रैदास
D) मीराबाई

6. अंगरेजी स्वच्छन्दवादी काव्य का प्रभाव हिन्दी की किस काव्यधार पर दिखाई देता है?
A) प्रगतिवाद
B) प्रयोगवाद
C) छायावाद
D) नई कविता

7. दुःख ही जीवन की कथा रही,
क्या कहूँ आज जो नहीं कही।
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कविता से उद्धृत हैं?
A) सरोज स्मृति
B) राम की शक्तिपूजा
C) तुलसीदास
D) कुकुरमुक्ता

8. 'रस आखेटक' के रचनाकार हैं -
A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
B) विद्यानिवास मिश्र
C) कुबेरनाथ राय
D) शरद जोशी

9. निम्न में से कौन सी हरिशंकर परसाई की रचना नहीं है?
A) विकलांग श्रद्धा का दौर
B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
C) प्रेमचंद के फटे जूते
D) जीप पर सवार इल्लियाँ (शरद जोशी)

10. 'एक बूँद सहसा उछली' किस विधा की रचना है?
A) यात्रा-वृतांत
B) संस्मरण
C) रेखाचित्र
D) निबंध