मंगलवार, 31 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-33

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-33


1. हिन्दी का प्रथम गद्य-ग्रंथ है?
A) उक्ति-व्यक्ति प्रकरण 
B) भाषा योगवाशिष्ठ 
C) चंद छंद बरनन की महिमा 
D) चौरासी वैष्णवन की वार्ता

2. दादू सम्प्रदास किस प्रकार का संप्रदाय है?
A) सगुणोपासक 
B) निर्गुणोपासक 
C) उभयात्मक 
 D) नास्तिक

3. महानुभाव संप्रदाय के प्रमुख आराध्य हैं?
A) राम 
B) कृष्ण 
C) शिव 
D) शक्ति

4. मसलानाम के रचनाकार है?
A) कुतुबन 
B) मंझन 
C) जायसी 
D) नूर मुहम्मद

5. पुष्टिमार्ग सिद्धांत के मूल प्रवर्तक कौन हैं?
A) वल्लभाचार्य 
B) विट्ठलनाथ 
C) कुंभनदास 
D) जगजीवन दास

6. तुलसीदास की कौनसी रचना ज्योतिष पर आधारित है?
A) गीतावली 
B) रामलला नहछू 
C) रामज्ञा प्रश्न 
D) जानकीमंगल

7. इनमें रीतिकालीन कवियों की कौनसी मुख्य प्रवृत्ति नहीं रही है?
A) लक्षण ग्रंथ-परम्परा 
B) नायक-नायिका भेद 
C) नखशिख वर्णन 
D) योग-दर्शन

8. 'स्वत्व निज भारत गहै' – यह किसका कथन है?
A) द्विजदेव 
B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर 
C) भारतेंदु हरिश्चंद्र 
D) देवेंद्रनाथ

9. 'शिवशंभु के चिट्ठे' किस पत्र-पत्रिका में प्रकाशित हुए थे?
A) विशाल भारत 
B) माधुरी 
C) सरस्वती 
D) भारत मित्र

10. मैथिलीशरण गुप्त का एक उपनाम था?
A) मधुप 
B) राष्ट्रकवि 
C) भारत भारती 
D) मुंशी अजमेरी

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-32

https://www.thehindiacademy.com/2016/05/ugc-net-paper-30.html

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-32


1. 'संदेशरासक' किसकी रचना है?
A) अद्दहमाण 
B) पुष्यदंत 
C) मुल्ला दाऊद 
D) स्वयंभू

2. इनमें से कौन अवधी का कवि नहीं हैं?
A) त्रिलोचन शास्त्री 
B) केदारनाथ अग्रवाल 
C) नरेश मेहता 
D) डॉ.द्वारिकाप्रसाद मिश्र

3. 'हाडौती' किस प्रदेश में बोली जाती है?
A) उत्तर प्रदेश 
B) गुजरात 
C) हरियाणा 
D) राजस्थान

4. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ?
A) ब्रह्मी 
B) खरोष्ठी 
C) शारदा 
D) कैथी

5. राजभाषा के संदर्भ में कौनसा क्षेत्र 'क' भाषा-क्षेत्र में नहीं आता?
A) गुजरात 
B) अरूणाचल प्रदेश 
C) उत्तराखंड 
D) अंडमान-निकोबार

6. 'साहित्य का इतिहास दर्शन' किसकी रचना है?
A) नलिन विलोचन शर्मा 
B) सुमन राजे 
C) रांगेय राघव 
D) बच्चन सिंह

7. 'छायावाद' का नामकरण किसने किया?
A) नामवर सिंह 
B) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
C) मुकुटधर पांडेय 
D) नंददुलारे वाजपेयी

8. इनमें से एक रचना वीरगथापरक रासो काव्य नहीं है?
A) बीसलदेव रासो 
B) खुमाण रासो 
C) हमीर रासो 
D) पृथ्वीराज रासो

9. 'योगप्रवाह' किसकी रचना है?
A) मत्स्येंद्रनाथ 
B) गोरखनाथ 
C) द्विजेंद्रनाथ 
D) यतीन्द्रनाथ

10. अमीर खुसरो ने किस विधा में रचना नहीं की?
A) ग़ज़ल 
B) मुकरी 
C) दो सुखने 
D) रमैनी
https://www.thehindiacademy.com/2016/05/ugc-net-paper-30.html

सोमवार, 30 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-31

https://www.thehindiacademy.com/2016/05/ugc-net-paper-30.html

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-31


1. 'हिन्दी नई चाल में ढली।' - किसका कथन है?
A) भारतेंदु हरिश्चंद्र 
B) रामविलास शर्मा
C) रामचंद्र शुक्ल 
D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

2. नागरी प्रचारिणी सभा का केंद्रीय कार्यालय कहाँ है?
A) वाराणसी 
B) प्रयाग 
C) वर्धा 
D) कलकत्ता

3. 'राउलबेल' का रचनाकाल माना जाता है?
A) सातवीं शताब्दी 
B) आठवीं शताब्दी 
C) नवीं शताब्दी 
D) दसवीं शताब्दी

4. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना नाटक नहीं है?
A) यमगाथा 
B) अपरिभाषित 
 C) टैरीकोटा 
 D) चौराहा

5. 'अपरूप का कवि' किसे कहा जाता है?
A) विद्यापति 
B) अमीर खुसरो 
C) चंदबरदाई 
D) नरपति नाल्ह

6. ईश्वर की कल्पना स्त्री के रूप में की गई है?
A) शिव-नारायणी संप्रदाय में 
B) सूफी संप्रदाय में 
C) कबीरपंथ में 
D) रसिक संप्रदाय में

7. सूफी प्रेमाख्यानक काव्यों में प्रथम रचना है -
A) मृगावती 
B) पद्मावत 
C) चंदायन 
D) मधुमालती

8. रस संप्रदाय का प्राचीनतम उपलब्ध ग्रंथ है?
A) नाट्यशास्त्र 
B) ध्वन्यालोक 
C) अलंकारमंजरी 
D) रसमंजरी

9. प्रथम प्राकृत भाषा है -
A) वैदिक संस्कृति 
B) शौरसेनी 
C) पालि 
D) लौकिक संस्कृत

10. 'सूरा' प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र है?
A) कर्मभूमि 
B) कायाकल्प 
C) रंगभूमि 
D) वरदान
https://www.thehindiacademy.com/2016/05/ugc-net-paper-30.html