सोमवार, 30 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-30

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-30

1. 'कीर्तिलता' की भाषा है?
A) अवहट्ठ 
B) सधुकडी 
C) अपभ्रंश 
D) प्राकृत

2. मुंडा भाषा किस परिवार की है?
A) द्रविड़ परिवार 
B) तिब्बत – चीनी परिवार 
C) आग्नेय परिवार 
D) आर्य परिवार

3. ग ज ड द ब – किस वर्ग की ध्वनियाँ है?
A) महाप्राण ध्वनियाँ 
B) अल्पप्राण ध्वनियाँ 
C) घोष ध्वनियाँ 
D) अघोष ध्वनियाँ

4. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई?
A) 1800ई. 
B) 1810ई. 
C) 1820ई. 
 D) 1830ई.

5. राजा शिवप्रसाद 'सितारे हिन्द' समर्थक थे?
A) संस्कृतनिष्ठ हिन्दी के
B) अंग्रेजी मिश्रित हिन्दी के
C) आमफहम हिन्दी के
D) फारसी लिपि और फारसी मिश्र हिन्दी के

6. 'एक अशर्फी की आत्मकहानी' के लेखक हैं?
A) वेंकटेश नारायण तिवारी
B) अध्यापक पूर्ण सिंह
C) माधवप्रसाद मिश्र
D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

7. विधा की दृष्टि से 'माटी की मूरतें' है?
A) कहानी
B) रेखाचित्र (रामवृक्ष बेनीपुरी)
C) आत्मकथा
D) रिपोर्ताज

8. आचार्य नन्ददुलारे की आलोचना कही जाती है?
A) सौष्ठवादी आलोचना
B) पुस्तकीय आलोचना
C) प्रगतिशील आलोचना
D) मार्क्सवादी आलोचना

9. महादेवी वर्मा की रचना है?
A) सुखदा 
B) साहित्य सहचर 
C) शेष स्मृतियाँ 
 D) क्षणदा

10. आचार्य विश्वनाथ की रचना है?
A) रसमंजरी 
B) रसगंगाधर 
C) अलंकार 
D) साहित्य दर्पण

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-29

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-29


1. इनमें से किसको संविधान की अष्टम अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया गया?
A) डोगरी 
B) मैथिली 
C) ब्रज 
D) असमिया

2. विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्वकालीन अवस्था का नाम है?
A) पालि 
B) संस्कृत 
C) हिन्दी 
D) अवहट्ठ

3. गोकुलनाथ की रचना है?
A) पउम चरिउ 
B) ललित विस्तार 
C) छंदानुशासन 
D) चौरासी वैष्णवन की वार्ता

4. इनमें से कौन सी रचना लल्लूलाल की नहीं है?
A) सिंहासन बत्तीसी 
B) बैताल पच्चीसी 
C) सुख सागर 
D) लाल चंद्रिका

5. इनमें से कौन सा इलाचंद्र जोशी का उपन्यास है?
A) सुनीता 
B) मुक्त पथ 
C) सुखदा 
D) तेरी मेरी उसकी बात

6. इनमें से कौन मनोविश्लेषणवादी कथाकार नहीं है?
A) जैनेन्द्र 
B) चतुरसेन शास्त्री 
C) इलाचंद्र जोशी 
D) अज्ञेय

7. भारतेन्दु हरिश्चंद्र का नाटक है?
A) गोरक्ष विजय 
B) कालिका मंगल 
C) सरस्वती मंगल 
D) विद्यासुंदर

8. इनमें से कौन सा काव्य रामकथा पर आधारित है?
A) भूमिजा 
B) कामायनी 
C) नीरजा 
D) यशोधरा

9. नाटक को पंचम वेद किसने कहा?
A) धनुंजय 
B) भट्टनायक 
C) भरत मुनि 
D) भानुदत्त

10. आगम-वेअ-पुराणेहि, पाणिअ माण वहन्ति – पंक्ति किसकी है?
A) सरहपा 
B) कण्हपा 
C) शबरपा 
D) डोंबिपा

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-28

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-28


1. ‘कॉमरेड का कोट’ किसकी रचना है?
A) अमकांत
B) राजेश जोशी
C) सृंजय
D) फणीश्वरनाथ रेणु

2. 'श्यामा स्वप्न' के लेखक कौन है?
A) किशोरीलाल गोस्वामी
B) ठाकुर जगन्मोहन सिंह
C) ब्रजनंदन सहाय
D) गोपालराम गहमरी

3. 'मेरी तेरी उसकी बात' के लेखक कौन हैं?
A) भगवतीचरण वर्मा
B) यशपाल
C) अमृतलाल नागर
D) शिवप्रसाद सिंह

4. इनमें से कौन सी बोली पश्चिमी हिन्दी वर्ग की नहीं है?
A) अवधी 
B) ब्रज 
C) बुन्देली 
D) कन्नौजी

5. 'श' ध्वनि का उच्चरण स्थान है?
A) मूर्धन्य 
B) तालव्य 
C) दन्त्य 
D) ओष्ठ्य

6. 'भाषा और समाज' के लेखक कौन हैं?
A) रामविलास शर्मा 
B) देवेन्द्रनाथ शर्मा 
C) धीरेन्द्र वर्मा 
D) उदयनारायण तिवारी

7. 'जादुई यथार्थवाद' के प्रतिष्ठापक कौन हैं?
A) कीट्स 
B) देरिदा 
C) फ्रॉयड 
D) बुअलो

8. 'उत्तर संरचनावाद' के मुख्य विचारक हैं?
A) दान्ते 
B) ब्रेडले 
C) सास्यूर 
D) जॉनसन

9. 'अर्धकथानक' किस भाषा की रचना है?
A)अवधी 
B) ब्रज 
C) बुन्देली 
D) राजस्थानी

10. इनमें से कौन सी दलित आत्मकथा नहीं है?
A) नागफनी 
B) जूठन 
C) अपनी खबर 
D) मुर्दहिया