शनिवार, 28 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-21

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-21


1. “शब्दार्थौ सहितौ काव्यम” - काव्य की यह परिभाषE किसकी है?
A) भामह
B) दण्डी
C) मम्मट
D) रूद्रट

2. “अवस्थानुकृति नाटयम”। प्रस्तुत कथन किसका है?
A) धनंजय
B) भरतमुनि
C) भास
D) कालिदास

3.लडका खेल रहा था - कौन सा काल है
A) समान्य- भूतकाल
B) आसन्न भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) अपूर्ण भूतकाल

4.प्रेमचन्द द्वारा लिखित नाटक कौन-सा है

A) संग्राम
B) अजातशत्रु
C) कोणार्क
D) सूर्यमुख

5. ‘पंचमवेद’ रूपी नाटक के निर्माण में ब्रह्मा ने ‘सामवेद’ से कौन सा तत्व स्वीकार किया था?
A) नाट्य
B) गान
C) रस
D) संवाद

6. मोहन राकेश का ‘शायद’ किस प्रकार का नाटक है?
A) पाश्र् र्व नाटक
B) बीज नाटक
C) एकांकी
D) गीतिनाट्य

7.पृथ्वीराज रासो के संबंध में श्यामसुन्दर दास का मत क्या है?
A) रासो पूर्णतः प्रामाणिक है
B) रासो पूर्णतः अप्रामाणिक है
C) न पूर्णतः प्रामाणिक है
D) न पूर्णतः अप्रामाणिक है

8. “दूसरी परंपरा की खोज” किसकी आलोचनात्मक रचना है?
A) इन्द्रनाथ मदान
B) विजयेन्द्र स्नातक
C) नामवरसिंह
D) रमेश कुंतल मेघ

9. दिल्ली में सन् 1967 में “संवाद” नामक नाट्य संस्था की स्थापना किसने की?
A) शंकरशेष
B) गिरीश रस्तोगी
C) लक्ष्मीनारायण लाल
D) लक्ष्मीनारायण मिश्र

10. ‘समकालीन कविता’ का प्रारंभ निराला की कविताओं से माननेवाले आलोचक? 
A) डॉ.परामानंद श्रीवास्तव
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) हजारी प्रसाद व्दिवेदी
D) रामविलास शर्मा

सोमवार, 23 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-20

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-20

1.लालचंद्रिका के रचनाकार हैं?
A. लल्लूलालजी
B. सदल मिश्र
C. गंगा प्रसाद शुक्ल
D. राजा शिवप्रसाद

2.साखी सबदी दोहरा कहि कहनी उपकान।
भगति निसृपहिं अधम कवि निंदहिं वेद पुरान। 
-किस कवि की पंक्तियाँ हैं?
A. कबीरदास
B. भिखारीदास
C. तुलसीदास
D. सूरदास

3.बीसलदेव रासो के रचनाकार हैं?
A. जगनिक
B. शारंगधर कवि
C. नल्लसिंह
D. नरपति नाल्ह

4.अद्दहमाण की रचना है?
A. प्राकृत पैंगलम
B. संदेश रासक
C. जयचंद्र प्रकाश
D. प्रबंध चिंतामणि

5.काव्यालंकार संग्रह के रचनाकार हैं -
A. उद्भट
B. भामह
C. दण्डी
D. वामन

6.एवं क्रमहेतुमभिधाय रसविषयं लक्षणसूत्रमाह –
यह रस संबंधी सूत्र किस आचार्य का है? 
A. भरतमुनि
B. आनंदवर्धन
C. अभिनव गुप्त
D. हेमचंद्र

7.उक्तिव्यक्तिप्रकरण ग्रंथ का विषय है?
A. पुराण
B. प्रेमकाव्य
C. भक्तिकाव्य
D. व्याकरण

8.मस्तीन सुखा डाहिबी।आसीम औरम थाहिबी।।
धी धी धुना नुप जाहिबी। फीफी फिना सत साहिबी।।
- उपरोक्त पंक्तियाँ किस भाषा का नमूना हैं
A. मागधी
B. पैशाची
C. बांगरू
D. कौरवी

9.अष्टछाप के कवि नहीं हैं?
A. रैदास
B. कृष्णदास
C. परमानंददास
D. नंददास

10.राधावल्लभी संप्रदाय के आचार्य हैं?
A. रामानुजाचार्य
B. गोस्वमी हितहरिवंश
C. वल्लभाचार्य
D. शंकराचार्य

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-19

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-19


1. कुवलयमाला कथा के रचनाकार हैं?
A) उद्योतन सूरि
B) मेरूतुंग
C) दामोदर शर्मा
D) हेमचन्द्र

2. खुसरो की रचना खालिक बारी वस्तुतः है?
A) पहेलियों का संकलन
B) कहमुकरियों का संकलन
C) फारसी-हिन्दी शब्दकोश
D) मनोरंजनपरक रचना

3. किस समीक्षक ने विद्यापति की पदावलियों को जीव और परमात्मा के सम्बन्ध का रूपक माना है?
A) हजारीप्रसाद व्दिवेदी
B) आनन्दकुमार स्वामी
C) शिवप्रसाद सिंह
D) रामवृक्ष बेनीपुरी

4. सिंधी भाषा का विकास अपभ्रंश की किस बोली से माना गया है?
A) ब्राचड
B) पैशाची
C) मागधी
D) अर्धमागधी

5. इनमें से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है?
A) डोगरी
B) संथाली
C) बोडो
D) भोजपुरी

6. इनमें से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?
A) अपमान
B) अपराध
C) अपयश
D) अपमति

7. सबरस के रचनाकार हैं?
A) मुल्ला वजही
B) कुली कुतुबशाह
C) इंशा अल्ला खाँ
D) सैयद हुसैन अली खाँ

8. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई?
A) सन् 1800 ई
B) सन् 1805 ई
C) सन् 1857 ई
D) सन् 1900 ई

9. बेकसी का मजार उपन्यास के लेखक हैं?
A) अमृतलाल नागर
B) प्रतापनारायण श्रीवास्तव
C) चतुरसेन शास्त्री
D) विष्णु प्रभाकर

10 सरस्वती पत्रिका के प्रथम सम्पादक हैं?
A) महावीरप्रसाद व्दिवेदी
B) प्रतापनारायण मिश्र
C) बाबू श्यामसुंदर दास
D) ठाकुर शिवप्रसाद सिंह