शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

दादा-दादी - श्रीप्रसाद

दादा-दादी - श्रीप्रसाद



एक हमारे दादाजी हैं,

एक हमारी दादी।

दोनों ही पहना करते हैं,

बिल्कुल भूरी खादी।

दादी गाना गाया करतीं,

दादाजी मुस्काते।

कभी-कभी दादाजी भी,

कोई गाना गाते ।