शुक्रवार, 3 जून 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-41

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-41


1. वामन ने रीति सिद्धांत में किसकी प्रधानता स्वीकार की है?
A) गुण 
B) शब्द 
C) अर्थ 
D) वाक्य

2. 'रसध्वनि' को यह भी कहा जाता है?
A) असंलक्ष्यक्रमव्यंग्य ध्वनि 
B) अपरांगव्यंग्य ध्वनि 
C) स्फुटव्यंग्य ध्वनि 
D) अगूढव्यंग्य ध्वनि

3. लाँजाइनस की कृति का मूल नाम क्या है?
A) पोएटिक्स 
B) पेरिहप्सुस 
C) एस्थेटिक्स 
D) ओरिटरी

4. अस्तित्ववाद का प्रभाव किस कृति पर परिलक्षित होता है?
A) आपका बंटी 
B) सारा आकाश 
C) अपने अपने अजनबी 
D) बाणभट्ट की आत्मकथा

5. सिर चढि रही पाया न ह्दय किसके लिए कहा गया है?
A) श्रद्धा 
B) मनु 
C) इड़ा 
D) रति

6. किस कवि ने 'लक्षणा के विस्तृत मैदान में अच्छी दौड लगाई है'?
A)केशवदास 
B) चिंतामणि 
C) भूषण 
D) घनानंद

7. नई कविता पत्रिका के संपादक थे?
A) जगदीशगुप्त 
B) लक्ष्मीकांत वर्मा 
C) विजयदेव नारायण साही 
D) रघुवीर सहाय

8. 'भूषण बिनु न विराजई कवित्त बनिता मित्त' में अलंकाल बताइए -
A) श्लेष 
B) यमक 
C) उत्प्रेक्षा 
D) भ्रान्तिमान

9. 'भूषण बिनु न विराजई कवित्त बनिता मित्त' यह कथन किसका है?
A) बिहारी 
B) मतिराम 
C) केशव 
D) रहीम

10. कबीर ने काशी और मगहर की समानता के लिए क्या आवश्यक माना है?
A) ह्दय में राम का निवास 
B) जीव मात्र पर दया 
C) योग साधना 
D) दोनों में मंदिरों का होना

गुरुवार, 2 जून 2016

साहित्य अकादमी पुरस्कार(सन् 1955 से सन् 2014)

साहित्य अकादमी पुरस्कार(सन् 1955 से सन् 2014)

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-40

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-40


1. कौन सी रचना ‘छायावाद का उपनिषद’ मानी जाती है?
A) आँसू 
B) कामायनी 
C) जुही की कली 
D) राम की शक्ति पूजा

2. कृष्ण सोबती के उपन्यास 'जिन्दगीनामा' में किस प्रदेश का चित्रण है?
A) काशी 
B) पंजाब 
C) दिल्ली 
D) उत्तरप्रदेश

3. केदारनाथ सिंह का पहला काव्य-संग्रह कौन-सा है?
A) जमीन पक रही है 
B) दीवार पर खून से 
C) अभी बिल्कुल अभी 
D) हड्डियों में छिपा ज्वर

4. 'नकेनवाद' के कवि किस राज्य के थे?
A) पंजाब 
B) उत्तर प्रदेश 
C) महाराष्ट्र 
D) बिहार

5. रीतिकाल को 'कला काल' नाम किसने दिया?
A) मिश्रबंधु 
B) रमाशंकर शुक्ल रसाल 
C) श्यामसुंदरदास 
D) रामकुमार वर्मा

6. 'माडर्न वर्नकुलर लिटरेचर ऑफ हिन्दुस्तान' का हिन्दी अनुवाद 'हिन्दी साहित्य का प्रथम इतिहास' शीर्षक से किसने किया?
A) डॉ. किशोरीलाल गुप्त 
B) नन्ददुलारे वाजपेयी 
C) रामचंद्रशुक्ल 
D) डॉ. श्यामसुन्दर दास

7. आधुनिक काशी का चित्रण शिवप्रसाद सिंह के किस उपन्यास में है?
A) गली आगे मुडती है 
B) अलग अलग वैतरणी 
C) नीलाचाँद 
D) वैश्वानर

8. 'लहरों के राजहंस' नाटक को मोहन राकेश ने पहले किस रूप में लिखा था?
A) उपन्यास 
B) कहानी 
C) एकांकी 
D) रेडियो नाटक

9. इनमें रामकुमार वर्मा का एकांकी नाटक कौन सा है?
A) लिप्स्टिक की मुस्कान 
B) रेशमीटाई 
C) मेहमान 
D) सीता की माँ

10. 'पालगोमरा का स्कूटर' किसका कहानी संग्रह है?
A) इंद्रनाथ सिंह 
B) नमिता सिंह 
C) काशीनाथ सिंह 
D) उदयप्रकाश

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-39

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-39


1. 'रश्मि' किसका काव्य संग्रह है?
A) महादेवी वर्मा 
B) पंत 
C) निराला 
D) नागार्जुन

2. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की राजभाषा के रूप में हिन्दी का उल्लेख है?
A) 351 
B) 344 
C) 343 
D) 350

3. 'परदेशी' किसका उपनाम है?
A) श्यामसुंदरदास 
B) दुष्यन्त कुमार 
C) अज्ञेय 
D) नागार्जुन

4. कुलदील सिंह किस कवि के बचपन का नाम है?
A) शमशेर बहादुर सिंह 
B) धूमिल 
C) नागार्जुन 
D) कुंवर नारायण

5. प्रेमचंद ने किसे हिन्दी का 'बहत्तरीय नॉवल' कहा है?
A) सेवासदन 
B) प्रेमाश्रम 
C) रंगभूमि 
D) गोदान

6. विष्णुप्रभाकर को 'सत्ता के आर-पार' शीर्षक नाटक केलिए कौन-सा पुरस्कार मिला?
A) सरस्वती सम्मान 
B) कालिदास सम्मान 
C) मूर्तिदेवी पुरस्कार 
D) प्रेमचंद्र पुरस्कार

7. 'कलम का सिपाही' अमृतराय की किस प्रकार की रचना है?
A) संस्मरण 
B) आत्मकथा 
C) रेखाचित्र 
D) जीवनी

8. 'चितकोबरा' किसका उपन्यास है?
A) उषा प्रियंवदा 
B) मृदुला गर्ग 
C) मन्नु भंडारी 
D) कृष्णा सोबती

9. नरेश मेहता का प्रबंध काव्य 'प्रार्थना पुरूष' किसके जीवन पर आधारित है?
A) गाँधी जी 
B) नेहरू 
C) भगत सिंह 
D) सुभाष चन्द्रबोस

10. 'भूखण्ड तप रहा है' – किसका काव्य-संकलन है?
A) श्रीकान्त वर्मा 
B) केदारनाथ सिंह 
C) चन्द्रकांत देनताले 
D) धूमिल