गुरुवार, 2 जून 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-39

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-39


1. 'रश्मि' किसका काव्य संग्रह है?
A) महादेवी वर्मा 
B) पंत 
C) निराला 
D) नागार्जुन

2. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की राजभाषा के रूप में हिन्दी का उल्लेख है?
A) 351 
B) 344 
C) 343 
D) 350

3. 'परदेशी' किसका उपनाम है?
A) श्यामसुंदरदास 
B) दुष्यन्त कुमार 
C) अज्ञेय 
D) नागार्जुन

4. कुलदील सिंह किस कवि के बचपन का नाम है?
A) शमशेर बहादुर सिंह 
B) धूमिल 
C) नागार्जुन 
D) कुंवर नारायण

5. प्रेमचंद ने किसे हिन्दी का 'बहत्तरीय नॉवल' कहा है?
A) सेवासदन 
B) प्रेमाश्रम 
C) रंगभूमि 
D) गोदान

6. विष्णुप्रभाकर को 'सत्ता के आर-पार' शीर्षक नाटक केलिए कौन-सा पुरस्कार मिला?
A) सरस्वती सम्मान 
B) कालिदास सम्मान 
C) मूर्तिदेवी पुरस्कार 
D) प्रेमचंद्र पुरस्कार

7. 'कलम का सिपाही' अमृतराय की किस प्रकार की रचना है?
A) संस्मरण 
B) आत्मकथा 
C) रेखाचित्र 
D) जीवनी

8. 'चितकोबरा' किसका उपन्यास है?
A) उषा प्रियंवदा 
B) मृदुला गर्ग 
C) मन्नु भंडारी 
D) कृष्णा सोबती

9. नरेश मेहता का प्रबंध काव्य 'प्रार्थना पुरूष' किसके जीवन पर आधारित है?
A) गाँधी जी 
B) नेहरू 
C) भगत सिंह 
D) सुभाष चन्द्रबोस

10. 'भूखण्ड तप रहा है' – किसका काव्य-संकलन है?
A) श्रीकान्त वर्मा 
B) केदारनाथ सिंह 
C) चन्द्रकांत देनताले 
D) धूमिल

बुधवार, 1 जून 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-38

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-38


1. सुकरात ने काव्य का हेतु किसे माना है?
A) क्षति-पूर्ति का हेतु 
B) प्रतिभा 
C) मानसिक विक्षिप्तता 
D) प्रभुत्व कामना

2. अस्तित्ववादी विचारों के मूल लेखक कौन है?
A) कार्ल जेस्पर्स 
B) गेब्रियल मार्शल 
C) मार्टिन हेडेगर 
D) सारन कीर्केगार्ड

3. मुंशी प्रेमचंद्र की हिन्दी भाषा में प्रकाशित पहली कहानी कौन-सी है?
A) देशप्रेम 
B) पंचपरमेश्वर 
C) रक्षाबन्धन 
D) कफन

4. भारोपीय भाषा परिवार को पहले कौन-सा नाम दिया गया था?
A) इंडो जर्मनिक 
B) इंडो केल्टिक 
C) जफ़ेटिक 
D) काकेशियन

5. पंत जी का पहला काव्य संग्रह?
A) पल्लव 
B) युगांत 
C) गुंजन 
D) वीणा

6. 'कुछ उथले कुछ गहरे' किसका निबंध संग्रह है?
A) शुक्ल 
B) शिवपूजन सहाय 
C) रघुवीर सिंह 
D) गुलाब राय

7. हास्य रस के कितने भेद हैं?
A) चार 
B) पाँच 
C) छह 
D) सात

8. 'कोमल गाँधार' किस विधा की रचना है?
A) कहानी 
B) नाटक 
C) उपन्यास 
D) कविता

9. इनमें कौन सा उपन्यास प्रभा खेतान का है?
A) रूकोगी नहीं राधिका 
B) मुर्दा घर 
C) अनारो 
D) तालाबंदी

10. साहित्य में निर्वैयक्तिकता का सिद्धांत प्रतिपादित करनेवाला आलोचक कौन है?
A) लोंजाइनस 
B) टी.एस. इलियट 
C) क्रोचे 
D) ऐ.ए. रिचर्डस

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-37

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-37

1. 'तुम चंदन हम पानी' किसका निबंध संग्रह है?
A) कुबेरनाथ राय 
B) रामविलास शर्मा 
C) विद्यानिवास मिश्र 
D) राम नारायण मिश्र

2. किस आधार भूमि बनाकर लिखा गया नागार्जुन का उपन्यास है ‘बलचनमा’ ?
A) कानपुर 
B) दिल्ली 
C) मिथिला 
D) काशी

3. 'पेरिइप्सुस' किसकी रचना है?
A) अरस्तु 
B) प्लेटो 
C) कॉलरिज 
D) लाँजाइनस

4. इनमें गुप्तजी की कहानी कौन सी है?
A) दुलाईवाली 
B) नकली किला 
C) छाया 
D) गुलबहार

5. इनमें कौन सी रचना गीति नाट्य नहीं है?
A) करूणालय 
B) एक कंठ विषपायी 
C) आठवाँ सर्ग 
D) उत्तर प्रियदर्शी

6. 'दाल रे' किसका छद्म नाम था?
A) प्रसाद 
B) अज्ञेय 
C) प्रेमचंद्र 
D) यशपाल

7. इनमें ओमप्रकाश वाल्मीकी का उपन्यास कौन-सा है?
A) काली रेत 
B) माटी की सौगंध 
C) मुक्ति पर्व 
D) छप्पर

8. इनमें विषम छंद कौन-सा है?
A) गीतिका 
B) दोहा 
C) छप्पय 
D) सोरठा

9. अपने को 'कौटुंबिक कवि मात्र' कहने वाला कवि कौन है?
A) हरिऔध जी 
B) गुप्त जी 
C) प्रसाद जी 
D) निराला जी

10. 'एक बूँद सहसा उछली' किसका यात्रावृत है?
A) विष्णुप्रभाकर 
B) नगेन्द्र 
C) अज्ञेय 
D) यशपाल जैन