बुधवार, 1 जून 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-38

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-38


1. सुकरात ने काव्य का हेतु किसे माना है?
A) क्षति-पूर्ति का हेतु 
B) प्रतिभा 
C) मानसिक विक्षिप्तता 
D) प्रभुत्व कामना

2. अस्तित्ववादी विचारों के मूल लेखक कौन है?
A) कार्ल जेस्पर्स 
B) गेब्रियल मार्शल 
C) मार्टिन हेडेगर 
D) सारन कीर्केगार्ड

3. मुंशी प्रेमचंद्र की हिन्दी भाषा में प्रकाशित पहली कहानी कौन-सी है?
A) देशप्रेम 
B) पंचपरमेश्वर 
C) रक्षाबन्धन 
D) कफन

4. भारोपीय भाषा परिवार को पहले कौन-सा नाम दिया गया था?
A) इंडो जर्मनिक 
B) इंडो केल्टिक 
C) जफ़ेटिक 
D) काकेशियन

5. पंत जी का पहला काव्य संग्रह?
A) पल्लव 
B) युगांत 
C) गुंजन 
D) वीणा

6. 'कुछ उथले कुछ गहरे' किसका निबंध संग्रह है?
A) शुक्ल 
B) शिवपूजन सहाय 
C) रघुवीर सिंह 
D) गुलाब राय

7. हास्य रस के कितने भेद हैं?
A) चार 
B) पाँच 
C) छह 
D) सात

8. 'कोमल गाँधार' किस विधा की रचना है?
A) कहानी 
B) नाटक 
C) उपन्यास 
D) कविता

9. इनमें कौन सा उपन्यास प्रभा खेतान का है?
A) रूकोगी नहीं राधिका 
B) मुर्दा घर 
C) अनारो 
D) तालाबंदी

10. साहित्य में निर्वैयक्तिकता का सिद्धांत प्रतिपादित करनेवाला आलोचक कौन है?
A) लोंजाइनस 
B) टी.एस. इलियट 
C) क्रोचे 
D) ऐ.ए. रिचर्डस

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-37

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-37

1. 'तुम चंदन हम पानी' किसका निबंध संग्रह है?
A) कुबेरनाथ राय 
B) रामविलास शर्मा 
C) विद्यानिवास मिश्र 
D) राम नारायण मिश्र

2. किस आधार भूमि बनाकर लिखा गया नागार्जुन का उपन्यास है ‘बलचनमा’ ?
A) कानपुर 
B) दिल्ली 
C) मिथिला 
D) काशी

3. 'पेरिइप्सुस' किसकी रचना है?
A) अरस्तु 
B) प्लेटो 
C) कॉलरिज 
D) लाँजाइनस

4. इनमें गुप्तजी की कहानी कौन सी है?
A) दुलाईवाली 
B) नकली किला 
C) छाया 
D) गुलबहार

5. इनमें कौन सी रचना गीति नाट्य नहीं है?
A) करूणालय 
B) एक कंठ विषपायी 
C) आठवाँ सर्ग 
D) उत्तर प्रियदर्शी

6. 'दाल रे' किसका छद्म नाम था?
A) प्रसाद 
B) अज्ञेय 
C) प्रेमचंद्र 
D) यशपाल

7. इनमें ओमप्रकाश वाल्मीकी का उपन्यास कौन-सा है?
A) काली रेत 
B) माटी की सौगंध 
C) मुक्ति पर्व 
D) छप्पर

8. इनमें विषम छंद कौन-सा है?
A) गीतिका 
B) दोहा 
C) छप्पय 
D) सोरठा

9. अपने को 'कौटुंबिक कवि मात्र' कहने वाला कवि कौन है?
A) हरिऔध जी 
B) गुप्त जी 
C) प्रसाद जी 
D) निराला जी

10. 'एक बूँद सहसा उछली' किसका यात्रावृत है?
A) विष्णुप्रभाकर 
B) नगेन्द्र 
C) अज्ञेय 
D) यशपाल जैन

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-36

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-36


1. इनमें उदय प्रकाश का काव्य-संग्रह कौन-सा है?
A) साथ चलते हुए 
B) भूखण्ड तप रहा है 
C) सुनो कारीगर 
D) जलसा घर

2. लाला श्रीनिवासदास के परिक्षा गुरू को किसने हिन्दी का पहला मौलिक उपन्यास माना?
A) हजारीप्रसाद द्विवेदी 
B) श्यामसुन्दर दास 
C) नगेन्द्र 
D) रामचंद्र शुक्ल

3. हरिऔध जी का 'अधखिला फूल' किस विधा की रचना है?
A) नाटक 
B) उपन्यास 
C) कहानी 
D) काव्य

4. देवकीनन्दन खत्री के लोकप्रिय उपन्यास 'चन्द्रकान्ता' का प्रकाशन कब हुआ?
A) 1891 
B) 1892 
C) 1893 
D) 1894

5. बच्चन सिंह के मत में आधुनिक हिन्दी का पहला आलोचक कौन है?
A) हजारी प्रसाद द्विवेदी 
B) बालकृष्ण भट्ट 
C) महावीरप्रसाद द्विवेदी 
D) रामचन्दशुक्ल

6. खडीबोली के आदि कवि कौन है?
A) प्रेमघन 
B) भारतेन्दु 
C) अमीर खुसरो 
D) सरहपा

7. रायबरेली के दौलतपुर गाँव में किस महान हिन्दी साहित्यकार का जन्म हुआ?
A) महावीरप्रसाद द्विवेदी 
B) हजारीप्रसाद द्विवेदी 
C) नगेन्द्र 
D) रामचंद्रशुक्ल

8. 'सहने केलिए बनी है, सह तू दुखिया नारी' – मैथिलीशरण गुप्त की यह पंक्ति किस काव्य की है?
A) यशोधरा 
B) साकेत 
C) भारत-भारती 
D) विष्णुप्रिया

9. प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार जो प्रसार भारती की अध्यक्षा बनी है?
A) चित्रा मुद्गल 
B) मृणाल पाण्डे 
C) कृष्ण सोबती 
D) ममता कालिया

10. शुक्ल जी के मत में हिन्दी की पहली कहानी कौन-सी है?
A) इंदुमति 
B) ग्राम 
C) उसने कहा था 
D) सौत

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-35

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-35


1. सूर की प्रतिभा का उत्कर्ष सूरसागर के किस स्कंध में दिखाई पडता है?
A) ग्यारहवें 
B) आठवें 
C) दसवें 
D) नवें

2. भाव वाच्य _____________ से बनता है?
A) सकर्मक क्रिया 
B) अकर्मक क्रिया 
C) प्रेरणार्थक क्रिया 
D) सहायक क्रिया

3. 'सतम' शब्द किस भाषा का है?
A) ईरान 
B) संस्कृत 
C) अवेस्ता 
D) लैटिन

4. 'चंदबरदाई को छंदों का राजा' किसने कहा?
A) नगेंद्र 
B) रामचंद्रशुक्ल 
C) रामकुमार वर्मा 
D) डॉ. नामवर सिंह

5. संविधान के किस अनुच्छेद में 15 वर्षों तक अंग्रेजी को सरकारी कामकाज में प्रयोग करने की व्यवस्था हुई?
A) 348 
B) 349 
C) 350 
D) 351

6. रोला छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्रायें होती है?
A) 24 
B) 22 
C) 26 
D) 28

7. 'बिहारी के दोहों को हाथी दाँत पर कढे बेल बूटे' किसने कहा?
A) बच्चन सिंह 
B) रामचंद्रशुक्ल 
C) नगेंद्र 
D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

8. 'औदात्य सिद्धातं' के प्रतिष्ठापक कौन है?
A) क्रोचे 
B) लाँजाइनस 
C) कॉलरिज 
D) अरस्तु

9. सरस्वती पत्रिका के प्रकाशक कौन थे?
A) हजारीप्रसाद द्विवेदी 
B) महावीरप्रसाद द्विवेदी 
C) श्यामसुन्दर दास 
D) चिंतामणि घोष

10. 'एक सही कविता पहले एक सार्थक वक्तव्य होती है' – यह घोषणा किसकी है?
A) धूमिल 
B) नगोरख पाण्डेय 
C) लीलाधर जगूडी 
D) कात्यायनी