बुधवार, 1 जून 2016

बीती विभावरी जाग री! - जयशंकर प्रसाद

बीती विभावरी जाग री! - जयशंकर प्रसाद


बीती विभावरी जाग री!

अम्बर पनघट में डुबो रही

तारा घट ऊषा नागरी।

खग कुल-कुल सा बोल रहा,

किसलय का अंचल डोल रहा,

लो यह लतिका भी भर लाई

मधु मुकुल नवल रस गागरी।

अधरों में राग अमंद पिये,

अलकों में मलयज बंद किये

तू अब तक सोई है आली

आँखों में भरे विहाग री।

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-34

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-34


1. सन् 1913 किस कवि का जन्मशती-वर्ष है?
A) शमशेर बहादुर सिंह 

B) भवानीप्रसाद मिश्र 
C) केदारनाथ अग्रवाल 
D) नरेंद्रशर्मा

2. प्रयोगवादी काव्यधारा में कौन कवि नहीं है?
A) कुँवरनारायण 
B) भारत भूषण अग्रवाल 
C) शमशेर बहादुर सिंह 
D) नागार्जुन

3. मुक्तिबोध की कौन सी रचना फैंटेसी से प्रभावित नहीं है?
A) चाँद का मुँह टेढ है 
B) ब्रह्मराक्षस 
C) भूल-गलती 
D) अँधेरे में

4. समकालीन कविता का प्रारंभ निराला की कविताओं से माननेवाले आलोचक?
A) डॉ.परमानंद श्रीवास्तव 
B) रामचंद्रशुक्ल 
C) हजारी प्रसाद द्विवेदी 
D) रामविलासशर्मा

5. 'फटा हुआ जूता' किसकी कहानी है?
A) कमलेश्वर 
B) राजेंद्र यादव 
C) मोहनराकेश 
D) मन्नुभण्डारी

6. 'संग्रथन' किस संस्था से प्रकाशित पत्रिका है?
A) केरल हिन्दी प्रचार सभा 
B) दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा
C) हिन्दी विद्यापीठ 
D) केरल हिन्दी साहित्य अकादमी

7. इनमें कौन केंतुम वर्ग की शाखा नहीं है?
A) जर्मनिक 
B) लैटिन 
C) ग्रीक 
D) फारसी

8. 'हमारी भावात्मक संतुष्टि का नाम ही सौन्दर्य है।'  किसका कथन है?
A) क्रोचे 
B) प्लेटो 
C) ऐ.ए.रिचर्डस 
D) लाँजाइनस

9. इनमें महोबा नरेश परमाल के दरबारी कवि कौन थे?
A) भट्टकेदार 
B) मधुकर कवि 
C) अमीर खुसरो 
D) जगनिक

10. गोपालराम गहमरी ने अपने उपन्यासों के प्रकाशनार्थ किस पत्रिका का प्रारंभ किया?
A) हंस 
B) मतवाला 
C) हिन्दुस्तान 
D) जासूस

मंगलवार, 31 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-33

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-33


1. हिन्दी का प्रथम गद्य-ग्रंथ है?
A) उक्ति-व्यक्ति प्रकरण 
B) भाषा योगवाशिष्ठ 
C) चंद छंद बरनन की महिमा 
D) चौरासी वैष्णवन की वार्ता

2. दादू सम्प्रदास किस प्रकार का संप्रदाय है?
A) सगुणोपासक 
B) निर्गुणोपासक 
C) उभयात्मक 
 D) नास्तिक

3. महानुभाव संप्रदाय के प्रमुख आराध्य हैं?
A) राम 
B) कृष्ण 
C) शिव 
D) शक्ति

4. मसलानाम के रचनाकार है?
A) कुतुबन 
B) मंझन 
C) जायसी 
D) नूर मुहम्मद

5. पुष्टिमार्ग सिद्धांत के मूल प्रवर्तक कौन हैं?
A) वल्लभाचार्य 
B) विट्ठलनाथ 
C) कुंभनदास 
D) जगजीवन दास

6. तुलसीदास की कौनसी रचना ज्योतिष पर आधारित है?
A) गीतावली 
B) रामलला नहछू 
C) रामज्ञा प्रश्न 
D) जानकीमंगल

7. इनमें रीतिकालीन कवियों की कौनसी मुख्य प्रवृत्ति नहीं रही है?
A) लक्षण ग्रंथ-परम्परा 
B) नायक-नायिका भेद 
C) नखशिख वर्णन 
D) योग-दर्शन

8. 'स्वत्व निज भारत गहै' – यह किसका कथन है?
A) द्विजदेव 
B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर 
C) भारतेंदु हरिश्चंद्र 
D) देवेंद्रनाथ

9. 'शिवशंभु के चिट्ठे' किस पत्र-पत्रिका में प्रकाशित हुए थे?
A) विशाल भारत 
B) माधुरी 
C) सरस्वती 
D) भारत मित्र

10. मैथिलीशरण गुप्त का एक उपनाम था?
A) मधुप 
B) राष्ट्रकवि 
C) भारत भारती 
D) मुंशी अजमेरी

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-32

https://www.thehindiacademy.com/2016/05/ugc-net-paper-30.html

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-32


1. 'संदेशरासक' किसकी रचना है?
A) अद्दहमाण 
B) पुष्यदंत 
C) मुल्ला दाऊद 
D) स्वयंभू

2. इनमें से कौन अवधी का कवि नहीं हैं?
A) त्रिलोचन शास्त्री 
B) केदारनाथ अग्रवाल 
C) नरेश मेहता 
D) डॉ.द्वारिकाप्रसाद मिश्र

3. 'हाडौती' किस प्रदेश में बोली जाती है?
A) उत्तर प्रदेश 
B) गुजरात 
C) हरियाणा 
D) राजस्थान

4. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ?
A) ब्रह्मी 
B) खरोष्ठी 
C) शारदा 
D) कैथी

5. राजभाषा के संदर्भ में कौनसा क्षेत्र 'क' भाषा-क्षेत्र में नहीं आता?
A) गुजरात 
B) अरूणाचल प्रदेश 
C) उत्तराखंड 
D) अंडमान-निकोबार

6. 'साहित्य का इतिहास दर्शन' किसकी रचना है?
A) नलिन विलोचन शर्मा 
B) सुमन राजे 
C) रांगेय राघव 
D) बच्चन सिंह

7. 'छायावाद' का नामकरण किसने किया?
A) नामवर सिंह 
B) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
C) मुकुटधर पांडेय 
D) नंददुलारे वाजपेयी

8. इनमें से एक रचना वीरगथापरक रासो काव्य नहीं है?
A) बीसलदेव रासो 
B) खुमाण रासो 
C) हमीर रासो 
D) पृथ्वीराज रासो

9. 'योगप्रवाह' किसकी रचना है?
A) मत्स्येंद्रनाथ 
B) गोरखनाथ 
C) द्विजेंद्रनाथ 
D) यतीन्द्रनाथ

10. अमीर खुसरो ने किस विधा में रचना नहीं की?
A) ग़ज़ल 
B) मुकरी 
C) दो सुखने 
D) रमैनी
https://www.thehindiacademy.com/2016/05/ugc-net-paper-30.html

सोमवार, 30 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-31

https://www.thehindiacademy.com/2016/05/ugc-net-paper-30.html

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-31


1. 'हिन्दी नई चाल में ढली।' - किसका कथन है?
A) भारतेंदु हरिश्चंद्र 
B) रामविलास शर्मा
C) रामचंद्र शुक्ल 
D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

2. नागरी प्रचारिणी सभा का केंद्रीय कार्यालय कहाँ है?
A) वाराणसी 
B) प्रयाग 
C) वर्धा 
D) कलकत्ता

3. 'राउलबेल' का रचनाकाल माना जाता है?
A) सातवीं शताब्दी 
B) आठवीं शताब्दी 
C) नवीं शताब्दी 
D) दसवीं शताब्दी

4. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना नाटक नहीं है?
A) यमगाथा 
B) अपरिभाषित 
 C) टैरीकोटा 
 D) चौराहा

5. 'अपरूप का कवि' किसे कहा जाता है?
A) विद्यापति 
B) अमीर खुसरो 
C) चंदबरदाई 
D) नरपति नाल्ह

6. ईश्वर की कल्पना स्त्री के रूप में की गई है?
A) शिव-नारायणी संप्रदाय में 
B) सूफी संप्रदाय में 
C) कबीरपंथ में 
D) रसिक संप्रदाय में

7. सूफी प्रेमाख्यानक काव्यों में प्रथम रचना है -
A) मृगावती 
B) पद्मावत 
C) चंदायन 
D) मधुमालती

8. रस संप्रदाय का प्राचीनतम उपलब्ध ग्रंथ है?
A) नाट्यशास्त्र 
B) ध्वन्यालोक 
C) अलंकारमंजरी 
D) रसमंजरी

9. प्रथम प्राकृत भाषा है -
A) वैदिक संस्कृति 
B) शौरसेनी 
C) पालि 
D) लौकिक संस्कृत

10. 'सूरा' प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र है?
A) कर्मभूमि 
B) कायाकल्प 
C) रंगभूमि 
D) वरदान
https://www.thehindiacademy.com/2016/05/ugc-net-paper-30.html

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-30

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-30

1. 'कीर्तिलता' की भाषा है?
A) अवहट्ठ 
B) सधुकडी 
C) अपभ्रंश 
D) प्राकृत

2. मुंडा भाषा किस परिवार की है?
A) द्रविड़ परिवार 
B) तिब्बत – चीनी परिवार 
C) आग्नेय परिवार 
D) आर्य परिवार

3. ग ज ड द ब – किस वर्ग की ध्वनियाँ है?
A) महाप्राण ध्वनियाँ 
B) अल्पप्राण ध्वनियाँ 
C) घोष ध्वनियाँ 
D) अघोष ध्वनियाँ

4. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई?
A) 1800ई. 
B) 1810ई. 
C) 1820ई. 
 D) 1830ई.

5. राजा शिवप्रसाद 'सितारे हिन्द' समर्थक थे?
A) संस्कृतनिष्ठ हिन्दी के
B) अंग्रेजी मिश्रित हिन्दी के
C) आमफहम हिन्दी के
D) फारसी लिपि और फारसी मिश्र हिन्दी के

6. 'एक अशर्फी की आत्मकहानी' के लेखक हैं?
A) वेंकटेश नारायण तिवारी
B) अध्यापक पूर्ण सिंह
C) माधवप्रसाद मिश्र
D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

7. विधा की दृष्टि से 'माटी की मूरतें' है?
A) कहानी
B) रेखाचित्र (रामवृक्ष बेनीपुरी)
C) आत्मकथा
D) रिपोर्ताज

8. आचार्य नन्ददुलारे की आलोचना कही जाती है?
A) सौष्ठवादी आलोचना
B) पुस्तकीय आलोचना
C) प्रगतिशील आलोचना
D) मार्क्सवादी आलोचना

9. महादेवी वर्मा की रचना है?
A) सुखदा 
B) साहित्य सहचर 
C) शेष स्मृतियाँ 
 D) क्षणदा

10. आचार्य विश्वनाथ की रचना है?
A) रसमंजरी 
B) रसगंगाधर 
C) अलंकार 
D) साहित्य दर्पण

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-29

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-29


1. इनमें से किसको संविधान की अष्टम अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया गया?
A) डोगरी 
B) मैथिली 
C) ब्रज 
D) असमिया

2. विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्वकालीन अवस्था का नाम है?
A) पालि 
B) संस्कृत 
C) हिन्दी 
D) अवहट्ठ

3. गोकुलनाथ की रचना है?
A) पउम चरिउ 
B) ललित विस्तार 
C) छंदानुशासन 
D) चौरासी वैष्णवन की वार्ता

4. इनमें से कौन सी रचना लल्लूलाल की नहीं है?
A) सिंहासन बत्तीसी 
B) बैताल पच्चीसी 
C) सुख सागर 
D) लाल चंद्रिका

5. इनमें से कौन सा इलाचंद्र जोशी का उपन्यास है?
A) सुनीता 
B) मुक्त पथ 
C) सुखदा 
D) तेरी मेरी उसकी बात

6. इनमें से कौन मनोविश्लेषणवादी कथाकार नहीं है?
A) जैनेन्द्र 
B) चतुरसेन शास्त्री 
C) इलाचंद्र जोशी 
D) अज्ञेय

7. भारतेन्दु हरिश्चंद्र का नाटक है?
A) गोरक्ष विजय 
B) कालिका मंगल 
C) सरस्वती मंगल 
D) विद्यासुंदर

8. इनमें से कौन सा काव्य रामकथा पर आधारित है?
A) भूमिजा 
B) कामायनी 
C) नीरजा 
D) यशोधरा

9. नाटक को पंचम वेद किसने कहा?
A) धनुंजय 
B) भट्टनायक 
C) भरत मुनि 
D) भानुदत्त

10. आगम-वेअ-पुराणेहि, पाणिअ माण वहन्ति – पंक्ति किसकी है?
A) सरहपा 
B) कण्हपा 
C) शबरपा 
D) डोंबिपा

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-28

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-28


1. ‘कॉमरेड का कोट’ किसकी रचना है?
A) अमकांत
B) राजेश जोशी
C) सृंजय
D) फणीश्वरनाथ रेणु

2. 'श्यामा स्वप्न' के लेखक कौन है?
A) किशोरीलाल गोस्वामी
B) ठाकुर जगन्मोहन सिंह
C) ब्रजनंदन सहाय
D) गोपालराम गहमरी

3. 'मेरी तेरी उसकी बात' के लेखक कौन हैं?
A) भगवतीचरण वर्मा
B) यशपाल
C) अमृतलाल नागर
D) शिवप्रसाद सिंह

4. इनमें से कौन सी बोली पश्चिमी हिन्दी वर्ग की नहीं है?
A) अवधी 
B) ब्रज 
C) बुन्देली 
D) कन्नौजी

5. 'श' ध्वनि का उच्चरण स्थान है?
A) मूर्धन्य 
B) तालव्य 
C) दन्त्य 
D) ओष्ठ्य

6. 'भाषा और समाज' के लेखक कौन हैं?
A) रामविलास शर्मा 
B) देवेन्द्रनाथ शर्मा 
C) धीरेन्द्र वर्मा 
D) उदयनारायण तिवारी

7. 'जादुई यथार्थवाद' के प्रतिष्ठापक कौन हैं?
A) कीट्स 
B) देरिदा 
C) फ्रॉयड 
D) बुअलो

8. 'उत्तर संरचनावाद' के मुख्य विचारक हैं?
A) दान्ते 
B) ब्रेडले 
C) सास्यूर 
D) जॉनसन

9. 'अर्धकथानक' किस भाषा की रचना है?
A)अवधी 
B) ब्रज 
C) बुन्देली 
D) राजस्थानी

10. इनमें से कौन सी दलित आत्मकथा नहीं है?
A) नागफनी 
B) जूठन 
C) अपनी खबर 
D) मुर्दहिया

रविवार, 29 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-27

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-27


1. "वट पीपल" के लेखक कौन हैं?
A) हरिवंशराय बच्चन
B) निर्मल वर्मा
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) रामकुमार वर्मा

2. 'समांतर कहानी' के पुरस्कृता हैं?
A) महीपसिंह
B) कमलेश्वर
C) मोहन राकेश
D) राजेंद्रयादव

3. 'शेषयात्रा' की लेखिका कौन है?
A) उषा प्रियंवदा
B) कृष्ण सोबती
C) नासिरा शर्मा
D) मन्नु भण्डारी

4. हिन्दी साहत्य के प्रथम इतिहासकार हैं?
A) जॉर्ज ग्रियर्सन
B) रामचंद्र शुक्ल
C) शिवसिंह सेंगर
D) गार्सा द तासी

5. 'कुमारपाल प्रतिबोध' के रचनाकार कौन हैं?
A) हेमचंद्र
B) सारंगधर
C) सोमप्रभु सूरि
D) विद्याधर

6. निम्नलिखित में कौन सी रचना उपन्यास नहीं है?
A) अजय की डायरी
B) एक साहित्यिक की डायरी
C) जयवर्धन
D) पहला गिरमिटिया

7. इनमें से कौन नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में नहीं है?
A) रामनारायण मिश्र
B) श्यामसुन्दरदास
C) रामचंद्रशुक्ल
D) ठाकुर शिवकुमार सिंह

8. इनमें कौन वैष्णव भक्ति का आचार्य नहीं है?
A) शंकराचार्य
B) रामानुजाचार्य
C) वल्लभाचार्य
D) मध्वाचार्य

9. जगनिक की रचना कही जाती है?
A) बीसलदेव रासो
B) परमाल रासो
C) पृथ्वीराज रासो
D) आल्हखण्ड

10. 'झोपडी से राजभवन तक' के लेखक कौन है?
A) नैमिलराय
B) माताप्रसाद
C) कंवल भारती
D) सूरजपाल चौहान

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-26

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-26


1. अष्टछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे?
A) नन्ददास 
B) कृष्णदास 
C) सूरदास 
D) कुम्भनदास

2. जायसीकृत 'पद्मावत' है?
A) पुराणकाव्य 
B) धर्मकाव्य 
C) रूपक काव्य 
 D) चम्पूकाव्य

3. 'बसो मेरे नैनन में नन्दलाल' – किसकी पंक्ति है?
A) सूरदास 
B) नंददास 
C) मीराबाई 
D) कृष्णदास

4. अमिय हलाहल मदभरे श्वेत स्याम रतनार।
    जियत मरत झुकि झुकि परत जेहि चितवत एक बार।। 
    किसकी पंक्तियाँ है?
A) बिहारी 
B) रसलीन 
C) केशवदास 
D) घनानन्द

5. 'बरवै रामायण' किसकी रचना है?
A) सूरदास 
B) तुलसीदास 
C) नंददास 
D) केशवदास

6. भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
A) स्थायीभाव
B) विभाव 
C) अनुभाव 
D) व्यभिचारी भाव

7. 'साधारणीकरण' संकल्पना के उद्गाता कौन हैं?
A) कुंतक 
B) वामन 
C) भट्टनायक 
D) अभिनव गुप्त

8. निम्नलिखित में से कौन द्रविड़ परिवार की भाषा है?
A) उडिया 
B) बंगला 
C) असमिया 
D) कन्नड़

9. किस क्षेत्र की बोली को 'काशिका' कहा गया है?
A) बैसवाडा 
B) आरा – भोजपुर 
C) बनारस 
D) मगध

10. 'हिन्दी प्रदीप' पत्रिका के संपादक कौन हैं?
A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र 
B) लाला श्रीनिवासदास 
C) बालकृष्ण भट्ट 
D) राधाचरण गोस्वामी