सोमवार, 17 अप्रैल 2017

यशोमती मैया से बोले नंदलाला - सूरदास


यशोमती मैया से बोले नंदलाला - सूरदास

यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
बोली मुस्काती मैया ललन को बताया
काली अंधियरी आधी रात में तू आया
लाडला कंहैया मेरा काली कमली वाला …. इसलिए काला

बोली मुस्काती मैया सुन मेरे प्यारे
गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे
काले नैनों वाली ने ऐसा जादू डाला….. इसलिए काला

इतने में राधा प्यारी आई इठलाती
मैं ने न जादू डाला बोली बलखाती
मैया कन्हैया तेरा जग से निराला …….. इसलिए काला

मै श्याम दीवानी - मीराबाई


मै श्याम दीवानी - मीराबाई

UGC-NET/SET-PAPER-I(2007-JUNE) - MODEL PAPER-52


UGC-NET/SET-PAPER-I(2007-JUNE) - MODEL PAPER-52