रविवार, 29 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-26

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-26


1. अष्टछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे?
A) नन्ददास 
B) कृष्णदास 
C) सूरदास 
D) कुम्भनदास

2. जायसीकृत 'पद्मावत' है?
A) पुराणकाव्य 
B) धर्मकाव्य 
C) रूपक काव्य 
 D) चम्पूकाव्य

3. 'बसो मेरे नैनन में नन्दलाल' – किसकी पंक्ति है?
A) सूरदास 
B) नंददास 
C) मीराबाई 
D) कृष्णदास

4. अमिय हलाहल मदभरे श्वेत स्याम रतनार।
    जियत मरत झुकि झुकि परत जेहि चितवत एक बार।। 
    किसकी पंक्तियाँ है?
A) बिहारी 
B) रसलीन 
C) केशवदास 
D) घनानन्द

5. 'बरवै रामायण' किसकी रचना है?
A) सूरदास 
B) तुलसीदास 
C) नंददास 
D) केशवदास

6. भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
A) स्थायीभाव
B) विभाव 
C) अनुभाव 
D) व्यभिचारी भाव

7. 'साधारणीकरण' संकल्पना के उद्गाता कौन हैं?
A) कुंतक 
B) वामन 
C) भट्टनायक 
D) अभिनव गुप्त

8. निम्नलिखित में से कौन द्रविड़ परिवार की भाषा है?
A) उडिया 
B) बंगला 
C) असमिया 
D) कन्नड़

9. किस क्षेत्र की बोली को 'काशिका' कहा गया है?
A) बैसवाडा 
B) आरा – भोजपुर 
C) बनारस 
D) मगध

10. 'हिन्दी प्रदीप' पत्रिका के संपादक कौन हैं?
A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र 
B) लाला श्रीनिवासदास 
C) बालकृष्ण भट्ट 
D) राधाचरण गोस्वामी

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-25

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-25


1. 'पउमचरिउ' किसकी रचना है?
A) अब्दुल रहमान
B) विद्यापति
C) स्वयंम्भू
D) चंदबरदायी

2. गोस्वमी तुलसीदीस की रचना 'कवितावली' किस भाषा की रचना है?
A) अवधी 
B) ब्रजभाषा 
C) मैथिली 
D) बुन्देली

3. खडीबोली के लिए सुनीतिकुमार चटजी ने किस शब्द का प्रयोग किया है?
A) जनपदीय हिन्दुस्तानी
B) वर्नाक्युलर हिन्दुस्तानी
C) कौरवी
D) रेख्ता

4. सूफी प्रेमाख्यानक काव्य-परम्परा में आराध्य को प्रायः किस रूप में देखा गया है?
A) गुरू के रूप में
B) प्रेमी के रूप में
C) सखा के रूप में
D) प्रेमिका के रूप में

5. छायावाद को "स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह" किसने कहा है?
A) सुमित्रानंदन पन्त
B) डॉ.नगेन्द्र
C) रामचंद्र शुक्ल
D) जयशंकर प्रसाद

6. निम्नलिखित में से कौन मिश्र बन्धुओं में नहीं है?
A) कृष्णबिहारी मिश्र
B) श्यामबिहारी मिश्र
C) गणेशबिहारी मिश्र
D) शुकदेव बिहारी मिश्र

7. "रस गंगाधर" के रचयिता कौन है?
A) अभिनवगुप्त 
 B) दण्डी 
C) पं. जगन्नाथ 
D) विश्वनाथ

8. निम्नलिखित में से कौन तार सप्तक का कवि नहीं है?
A) शमशेर बहादुर सिंह
B) गिरिजाकुमार माथुर
C) मुक्तिबोध
D) प्रभाकर माचवे

9. 'शिवपालगंज' किस उपन्यास से संबंधित है?
A) बिश्रामपुर का संत
B) राग दरबारी
C) आधा गाँव
D) मैला आँचल

10. भरतमुनि के अनुसार काव्य में कुल कितने गुण होते हैं?
A) दस 
B) पाँच 
C) तीन 
D) सात

शनिवार, 28 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-24

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-24


1. महाप्रभु वल्लभाचार्य के शिष्यों का वृतान्त इस ग्रंथ में है?
A) दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता
B) भक्तिमाला
C) चौरासी वैष्णवन की वार्ता
D) वचनामृत

2. काशी में हम प्रगट भए, सामानंद चेताये। - किसकी पंक्ति है?
A) कबीर 
B) तुलसी 
C) सूर 
D) रैदास

3. रासो शब्द की उत्पति रसायण से किसने मानी है?
A) गार्सा-द-तासी 
B) पं. रामनारायण दूगड 
C) रामचंद्रशुक्ल 
D) पं. हरप्रसाद शास्त्री

4. लक्षण ग्रंथ का अर्थ है?
A) नायिका भेद 
B) काव्याग विवेचन 
C) रस निष्पत्ति 
D) गुण-दोष

5. निम्नलिखित कवियों में रीतिसिद्ध कौन है?
A) बिहारी 
B) घनानंद 
C) मतिराम 
D) तोष
दोनों रीतिसिद्ध कवि मानते थे......

6. अनुमितिवाद के प्रतिष्ठाता कौन हैं?
A) भरतमुनि 
B) आनंदवर्धन 
C) शंकुक 
 D) अभिनव गुप्त

7. निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है?
A) मराठी 
B) गुजराती 
C) मलयालम 
D) हिन्दी

8. 'विश्ववजन की अर्चना में नहीं बाधक था इस व्यष्टि का अभिमान' – किसकी पंक्ति है?
A) भारतभूषण अग्रवाल 
B) अज्ञेय 
C)नेमीचंद्र जैन 
D) त्रिलोचन

9. मतवाला के संपादक कौन थे?
A) भारतेन्द हरिश्चंद्र
B) धर्मवीर भारती
C) निराला
D) शिवपूजन सहाय

10. साखी किसका संकलन है?
A) शमशेर बहादुर सिंह
B) कीर्ति चौधरी
C) हरिनारायणव्यास
D) विजयदेव नारायण साही

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-23

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-23


1. 'अब लौं नसानी, अब न नसैहौं' – किसकी उक्ति है?
A) तुलसीदास 
B) सूरदास 
C) मीराबाई 
D) कबीरदीस

2. इनमें से कौन सी रचना अवधी भाषा की नहीं है?
A) रामचरितमानस 
B) पद्मावत 
C) विनयपत्रिका 
D) चांदायन

3. 'उद्धनशतक' किसकी कृति है?
A) सत्यनारायण कविरत्न 
B) गयाप्रसाद शुक्ल सनेही 
C) नाथूराम शर्मा शंकर 
D) जगन्नाथदास रत्नाकर

4. इनमें से कौन सी रचना केशवदास की नहीं है?
A) रामचंद्रिका 
B) कविप्रिया 
C) ललित ललाम 
D) रसिकप्रिया

5. निराला कृत 'राम की शक्तिपूजा' की 
रचना का आधार-ग्रन्थ कौन सा है?
A) कम्बन रामायण 
B) कृतवास रामायण 
C) रामचरितमानस 
D) रामचंद्रिका

6. आत्मजयी किसकी रचना है?
A) कुँवर नारायण 
B) दुष्यंत कुमार 
C) धर्मनीर भारती 
 D) श्रीनरेश मेहता

7. इनमें नयी कहानी आन्दोलन के प्रारम्भकर्ताओं में से कौन नहीं है?
A) कमलेश्वर 
B) राजेन्द्रयादव 
C) ज्ञानरंजन 
D) मोहन राकेश

8. 'मैं बोरिशाइल्ला' किसकी रचना है?
A) अनामिका 
 B) महुआ माझी 
C) मैत्रेयी पुष्पा 
 D) चित्रा मुद्गल

9. निम्नलिखित रचनाओं में आत्मकथा कौन सी नहीं है?
A) मेरी आत्मकहानी 
B) मेरी असफलताएँ 
C) मेरी जीवनयात्रा 
D) माटी की मूरतें

10. 'मेरे राम का मुकुट भीग रहा है' – किसका निबंध है?
A) विद्यानिवास मिश्र 
B) कुबेरनाथ राय 
C) हरिशंकर परसाई 
 D) धर्मवीर भारती

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-22

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-22


1. सरहपा का सम्बंध निम्न में से किससे है?
A) सिद्ध साहित्य
B) रासो काव्य
C) नाथ साहित्य
D) जैन काव्य

2. निम्नलिखित में से कौन अष्टछाप के कवि नहीं हैं?
A) सूरदास
B) कुंभनदास
C) नन्ददास
D) सुन्दरदास

3. बिहारी किस धारा के कवि हैं?
A) रीतिसिद्ध
B) रीतिमुक्त
C) स्वच्छन्द
D) रीतिबद्ध

4. प्रेमचंद किस प्रवृति के उपन्यासकार हैं?
A) आदर्शवादी
B) यथार्थवादी
C) आदर्शोन्मुख यथार्थवादी
D) यथार्थोन्मुख आदर्शवादी

5. अमृतलाल नागर के जीवनीपरक उपन्यास 'खंजन नयन' में किसके जीवन का चित्रण किया गया है?
A) सूरदास
B) तुलसीदास
C) रैदास
D) मीराबाई

6. अंगरेजी स्वच्छन्दवादी काव्य का प्रभाव हिन्दी की किस काव्यधार पर दिखाई देता है?
A) प्रगतिवाद
B) प्रयोगवाद
C) छायावाद
D) नई कविता

7. दुःख ही जीवन की कथा रही,
क्या कहूँ आज जो नहीं कही।
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कविता से उद्धृत हैं?
A) सरोज स्मृति
B) राम की शक्तिपूजा
C) तुलसीदास
D) कुकुरमुक्ता

8. 'रस आखेटक' के रचनाकार हैं -
A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
B) विद्यानिवास मिश्र
C) कुबेरनाथ राय
D) शरद जोशी

9. निम्न में से कौन सी हरिशंकर परसाई की रचना नहीं है?
A) विकलांग श्रद्धा का दौर
B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
C) प्रेमचंद के फटे जूते
D) जीप पर सवार इल्लियाँ (शरद जोशी)

10. 'एक बूँद सहसा उछली' किस विधा की रचना है?
A) यात्रा-वृतांत
B) संस्मरण
C) रेखाचित्र
D) निबंध