रविवार, 12 दिसंबर 2021

मैं सबसे छोटी होऊँ | कविता | सुमित्रानंदन पंत | SUMITRANANDAN PANT

मैं सबसे छोटी होऊँ  
सुमित्रानंदन पंत

इस कविता में एक छोटी बच्ची के माध्यम से माँ के प्रति प्रेम और स्नेह को प्रस्तुत किया गया है, छोटी बच्ची कामना करती है कि वह अपनी माँ के आँचल से कभी अलग नहीं हो। छोटी बच्ची अपनी माँ की सबसे छोटी संतान बनने की इच्छा रखती है। वह सदा अपनी माँ का प्यार और दुलार पाती रहेगी। उसकी गोद में खेल पाएगी। उसकी माँ हमेशा उसे अपने आंचल में रखेगी, उसे कभी अकेला नहीं छोड़ेगी। सबसे छोटी होने से उसकी माँ उसे अपने हाथ से नहलाएगी, सजाएगी और संवारेगी। वह कभी बड़ी नहीं होना चाहती क्योंकि इससे वह अपनी माँ का सुरक्षित और स्नेह से भरा आँचल खो देगी।

मैं सबसे छोटी होऊँ,

तेरी गोदी में सोऊँ,


तेरा अंचल पकड़-पकड़कर

फिरूँ सदा माँ! तेरे साथ,

कभी न छोडूँ तेरा हाथ!


बड़ा बनाकर पहले हमको

तू पीछे छलती है मात!

हाथ पकड़ फिर सदा हमारे

साथ नहीं फिरती दिन-रात!


अपने कर से खिला, धुला मुख,

धूल पोंछ, सज्जित कर गात,

थमा खिलौने, नहीं सुनाती

हमें सुखद परियों की बात!


ऐसी बड़ी न होऊँ मैं

तेरा स्नेह न खोऊँ मैं,

तेरे अंचल की छाया में

छिपी रहूँ निस्पृह, निर्भय,

कहूँ-दिखा दे चंद्रोदय!