मंगलवार, 30 अगस्त 2016

काव्य-लक्षण








UGC-NET&SET-MODEL PAPER-102

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-102


11. महादेवी वर्मा की रचना है?
A) सुखदा 
B) साहित्य सहचर 
C) शेष स्मृतियाँ 
D) क्षणदा

12. मिश्रबंधुओं में सम्मिलित है?
A) प्रताप नारायण मिश्र, कृष्ण बिहारी मिश्र, गोविंद नारायण मिश्र
B) शुकदेव बिहारी मिश्र, कृष्ण बिहारी मिश्र, गणेश बिहारी मिश्र
C) गणेश बिहारी मिश्र, गोविंद नारायण मिश्र, प्रताप नारायण मिश्र
D) शुकदेव बिहारी मिश्र, कृष्ण बिहारी मिश्र, राज बिहारी मिश्र

13. करूणा के विषय में आचार्य रामचंद्र शुक्ल की मान्यताएँ हैं?
1) यह दुःखात्मक वर्ग में आने वाला मनोविकार है।
2) यह विषय की भलाई की उत्तेजना करता है।
3) यह विषय की दुःख मात्र से उत्पन्न नहीं हो जाता।
4) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं।
सही विकल्प बताइए -
A) 1 और 2 दोनों सही 
B) 2 और 3 दोनों सही 
C) 3 और 4 दोनों सही 
D) 1,2 और 3 तीनों सही

14. “छायावाद” ग्रंथ के विषय में मान्यता है
1) उक्त ग्रंथ के लेखक नामवर सिंह हैं
2) उक्त ग्रंथ के लेखक नगेन्द्र हैं
3) उक्त ग्रंथ में निराला की विस्तृत समीक्षा है
4) छायावाद स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह है –
सही विकल्प बताइए
A) 2 और 3 दोनों सही 
B) 3 और 4 दोनों सही 
C) 1 और 3 दोनों सही 
D) 1,2 और 4 तीनों सही

15. रामविलास शर्मा के विषय में मान्यता है
1) वे निराला नामक पुस्तक के लेखक हैं
2) वे निराला की साहित्य साधना नामक पुस्तक के लेखक हैं
3) वे जनवादी लेखक संघ के महासचिव थे
4) वे प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष थे
सही विकल्प बताइए -
A) 1 और 2 दोनों सही 
B) 2 और 4 दोनों सही 
C) 1,2 और 3 तीनों सही 
D) 2,3 और 4 तीनों सही

16. मुक्तिबोध के विषय में मान्यता है
1) ये प्रगतिवादी आलोचक है
2) उन्होंने कामायनी की भी समीक्षा की है
3) नई कविता और अस्तित्ववाद उनका महत्वपूर्ण समीक्षा ग्रंथ है
4) संवेदनात्मक ज्ञान और ज्ञानात्मक संवेदन शब्द मुक्तिबोध की मौलिक उद्भावना है
सही विकल्प बताइए -
A) 1 और 2 दोनों सही 
B) 3 और 4 दोनों सही 
C) 2 और 3 दोनों सही 
D) 3 और 4 दोनों सही

17. लोक ह्रदय में लीन होने की दशा का नाम रस दशा है।
1) उक्त कथन नगेन्द्र का है
2) उक्त कथन रामचंद्र शुक्ल का है
3) उक्त कथन हजारीप्रसाद द्विवेदी का नहीं है
4) उक्त कथन नन्ददुलारे वाजपेई का भी नहीं है
सही विकल्प बताइए -
A) 1 और 3 दोनों सही 
B) 2 और 4 दोनों सही 
C) 1 और 2 दोनों गलत 
D) 2 और 4 दोनों गलत

18. सूर साहित्य ग्रंथ के लेखक हैं
1) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
2) आचार्य नन्ददुलारे वाजपेई
3) ब्रजेश्वर वर्मा
4) हरवंशलाल शर्मा
सही विकल्प बताइए -
A) 1 और 2 दोनों गलत 
B) 2 और 3 दोनों गलत 
C) 3 और 4 दोनों गलत 
D) 1,2,3 गलत और 4 सही

19. तारसप्तक के कवि हैं
1) मुक्तिबोध, नेमिचंद्र जैन, रामविलास शर्मा
2) भारतभूषण अग्रवाल, प्रभाकर माचवे, अज्ञेय
3) रामविलास शर्मा, नेमिचन्द्र जैन, केदारनाथ सिंह
4) भारतभूषण अग्रवाल, रामविलास शर्मा, केदारनाथ अग्रवाल
सही विकल्प बताइए -
A) 1 और 2 दोनों सही 
B) 1 और 2 दोनों गलत 
C) 3 और 4 दोनों सही 
D) 3 और 4 तीनों गलत

20. तोडती पत्थर प्रसिद्ध कविता की पंक्ति है
1) यह निराला के जीवन के उत्तरार्ध की कविता है
2) इसमें एक मजदूर महिला का चित्रण है
3) यह प्रगतिवादी कविता है
4) यह एक प्रसिद्ध प्रेम गीत है
सही विकल्प बताइए -
A) 1 और 2 दोनों सही 
B) 2 और 3 दोनों सही 
C) 3 और 4 दोनों सही 
D) 1 और 4 दोनों सही

शुक्रवार, 26 अगस्त 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-101

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-101


21. मैथिलीशरण गुप्त का एक उपनाम था:
A) मधुप 

B) राष्ट्रकवि 
C) भारत भारती 
D) मुंशी अजमेरी

22. सन् 2013 किस कवि का जन्मशती-वर्षा हैं?
A) शमशेर बहादुर सिंह 
B) भवानीप्रसाद मिश्र 
C) केदारनाथ अग्रवाल 
D) नरेंद्र शर्मा

23. प्रयोगवादी काव्यधारा में कौन कवि नहीं है?
A) कुँवरनारायण 
B) भारत भूषण अग्रवाल 
C) शमशेर बहादुर सिंह 
D) नागार्जुन

24. मुक्तिबोध की कौनसी रचना फँटेसी से प्रभावित नहीं है?
A) चाँद का मुँह टेढा है 
B) ब्रह्मराक्षस 
C) भूल-गलती 
D) अँधेरे में

25. सूरा प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र है?
A) कर्मभूमि 
B) कायाकल्प 
C) रंगभूमि 
D) वरदान

26. राजस्थानी हिंन्दी की बोलियाँ हैं:
1) मेवाती 
2) मालवी 
3) मारवाडी 
4) बाँगरू
इनमें से कौनसा क्रम सही हैं
A) 1,2 और 3 
B) 2,3 और 4 
C) 1,3 और 4 
D) 1,2 और 4

27. कामायनी के सर्ग हैं
1) आशा 
2) उत्साह 
3) इडा 
4) चिंता
इनमें से कौनसा सही विकल्प हैं
A) 1,2 और 3 
B) 1,3 और 4 
C) 2,3 और 4 
D) 1,2 और 4

28. इलाचंद्र जोशी के उपन्यास हैं
1) जिप्सी 
2) ऋतुचक्र 
3) जहाज का पंछी 
4) त्यागपत्र
इनमें से कौनसा सही विकल्प हैं
A) 1,2 और 4 
B) 1,2 और 3 
C) 2,3 और 4 
D) 1,3 और 4

29. महिला-उपन्यासकारों के उपन्यास हैं
1) बेघर 
2) आपका बंटी 
3) नागफनी का संदेश 
4) मित्रोमरजानी
इनमें से कौनसा क्रम सही हैं
A) 1,2 और 3 
B) 1,2 और 4 
C) 2,3 और 4 
D) 1,3 और 4

30. लक्ष्मीनारायणलाल के नाटक हैं
1) अंधा कुआँ 
2) मादा कैक्टस 
3) जय-पराजय 
4) सूर्यमुखी
इनमें से कौनसा सही विकल्प हैं
A) 1,2 और 3 
B) 2,3 और 4 
C) 1,3 और 4 
D) 1,2 और 4