शुक्रवार, 20 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-8

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-8


1. वर्तनी की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सही है?
(A) विच्छेप 
(B)विक्षेप 
(C)विच्छोभ 
(D) विक्षोभ

2. निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया है?
(A) माँ ने बच्चे को दूध पिलाया
(B) माँ बच्चे को दूध पिलवाती है
(C) माँ बच्चे को दूध पिलाए
(D) माँ बच्चे को स्वयं दूध पिलाती है

3. वृंद सतसई किस प्रकार की रचना है?
(A) नीतिपरक 
(B) शृंगारपरक 
(C) भक्तिपरक 
(D) वीरतापरक

4. त्रिलोचन शास्त्री का हिन्दी में अभूतपूर्व योगदान है?
(A) 
कहानी लेखन में 
(B) उपयास लेखन में 
(C) सानेट लेखन में 
(D) क्षणिकाएँ लेखन में

5. अपभ्रंश को पुरानी हिन्दी किसने कहा है?
(A)चंद्रधर शर्मा गुलेरी 
(B) राहुल सांकृत्यायन 
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी 
 (D) रामविलास शर्मा

6. प्राकृत पैंगलम के रचनाकार माने जाते है?
(A)पाणिनि 
(B) शारंगधर 
(C) विद्याधर 
(D) पतंजलि

7. खडीबोली हिन्दी के पहले कवि माने जाते हैं?
(A)चंदबरदाई 
(B) अह्हमाण 
(C) अमीर खुसरो 
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

8. रसराज के रचनाकार हैं?
(A)देव 
(B) मतिराम 
(C) घनानंद 
(D) रसज्ञरंजन

9. हिततरंगिणी किसकी रचना है?
(A)चिंतामणि 
(B) नन्ददास 
(C) कृपाराम 
(D) भिखारीदास

10. कविता उनकी शृंगारी है पर प्रेम की उच्च भूमि पर नहीं पहुँचती, नीचे रह जाती है – बिहारी के संदर्भ में यह कथन किसका है?
(A) रामचंद्रशुक्ल 
(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी 
(C) दिनकर 
(D) गणपतिचंद्र गुप्त

गुरुवार, 19 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-7

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-7


1. राउलवेल किसकी रचना है?
(A) चंदबरदाई 
(B) रोडकवि 
(C) दामोदर शर्मा 
(D) स्वयंभू

2. कुवलयमालाकथा किसकी कृति है?
(A) उद्योतनसूरि 
(B) विद्यापति 
(C) सरहपाद 
(D) शालिभद्रसूरि

3. रसगंगाधर किसकी रचना है?
(A) पं.जगन्नाथ 
(B) राजशेखर 
(C) क्षेमेन्द्र 
(D) कुंतक

4. कविकुलकल्पतरू के रचनाकार हैं?
(A) केशवदास 
(B) चिंतामणि त्रिपाठी 
(C) तोषकवि 
(D) भूषण

5. निम्नलिखित में कौन-सी रचना केशवदास की है?
(A) काव्यप्रकाश 
(B) भाषाभूषण 
(C) रसिकप्रिया 
(D) रसराज

6. वक्रोक्ति संप्रदाय के प्रवर्तक हैं?
(A) वामन 
(B) आनंदवर्धन 
(C) विश्वनाथ 
(D) कुंतक

7. अभिव्यंजनावाद के प्रवर्तक हैं?
(A) लोंजाइनस 
(B) क्रोचे 
(C) प्लेटो 
(D) अरस्तू

8. जयशंकर प्रसाद का अपूर्ण उपन्यास है?
(A) मंगलसूत्र 
(B) कंकाल 
(C) इरावती 
(D) तितली

9. हजारीप्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित उपन्यास नहीं है?
(A) पुनर्नवा 
(B) चारूचंद्रलेख 
(C) खंजननैन 
(D) बाणभट्ट की आत्मकथा

10. हिन्दी साहित्य बीसवीं शताब्दी के लेखक है?
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी 
(B) नगेन्द्र 
(C) रामविलास शर्मा 
(D) नंददुलारे बाजपेयी

बुधवार, 18 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-6

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-6


41. संचारी भावों की संख्या कितनी होती है –
(क) दस 
(ख) नौ 
(ग) तैंतीस 
(घ) पच्चीस

42. जब सिंह तलवार लेकर उतरा तो गीदड़ भाग गए। इस वाक्य में कौन-सी शब्द शक्ति है
(क) अभिधा 
(ख) लक्षणा 
(ग) व्यंजना 
(घ) कोई नहीं

43. घर गंगा में है - इस वाक्य में कौन-सी शब्द शक्ति है
(क) लक्षणा 
(ख) व्यंजन 
(ग) अभिधा 
(घ) तात्पर्या

44. भूषन बिनु न बिराजई कविता बनिता मित्त - यह कथन किसका है
(क) बिहारी 
(ख) मतिराम 
(ग) केशव 
(घ) रहीम

45. यथार्थवाद और अतियथार्थवाद का जन्म कहाँ हुआ
(क) रूस 
(ख) इंग्लैण्ड 
(ग) जर्मनी 
(घ) फ्रांस

46. इनमें से किस आचार्य ने "वाक्यं रसात्मकं काव्यं" कहा है
(क) मम्मट 
(ख) विश्वनाथ 
(ग) पण्डितराज जगन्नाथ 
(घ) अभिनवगुप्त

47. स्वच्छन्दतावाद का जन्मदाता कौन है-
(क) हीगल 
(ख) रूसो 
(ग) मौक्स वेबर 
(घ) विकटर ह्रूगो

48. भूषण बिनु न विराजई कविता बनिता मित्र में अलंकार बताइए –
(क) श्लेष 
(ख) यमक 
(ग) उत्पेक्षा 
(घ) भ्रान्तिमान

49. संचारी भाव एवं स्थायी भाव के बीच पोषक-पोषक सम्बन्ध होता है यह मत किस आचार्य का है ---
(क) भट्टनायक 
(ख) आचार्य शंकुक 
(ग) आचार्य अभिनव गुप्त 
(घ) भट्ट लोल्लट

50. भावकत्वं साधारणीकरण यह परिभाषा किसने दी है
(क) भट्टनायक 
(ख) भट्टलोल्लट 
(ग) आचार्य शंकुक 
(घ) डॉ. नगेन्द्र