शनिवार, 17 जनवरी 2026

रानी भी | CBSE | CLASS 1 | HINDI

रानी भी

रमा और रानी दो बहनें हैं।
रानी हमेशा रमा के साथ रहती है।



रमा ने अपने बालों में कंघी की।
रानी ने भी अपने बालों में कंघी की।



रमा ने चप्पल पहनी।
रानी ने भी चप्पल पहन ली।

रमा ने अपना बस्ता उठाया।
रानी ने भी एक झोला उठा लिया।


रमा स्कूल जाने लगी
माँ ने रानी को स्कूल नहीं जाने दिया।

रानी अभी बहुत छोटी है। 


माँ ने रानी को समझाया, “रानी बेटी, तुम अभी बहुत छोटी हो। 
थोड़ी-सी बड़ी हो जाओ, तब तुम भी स्कूल चली जाना।”