गुरुवार, 4 अगस्त 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-91

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-91


1. अमीर खुसरो ने किस विधा में रचना नहीं की ?
(A) ग़ज़ल 
(B) मुकरी
(C) दो सुखने 
(D) रमैनी
2. हिंदी का प्रथम गद्य-ग्रंथ है :
(A) उक्ति-व्यक्ति-प्रकरण
(B) भाषा योगवाशिष्ठ
(C) चंद छंद बरनन की महिमा
(D) चौरासी वैष्णवन की वार्ता
3. ‘दादू संप्रदाय’ किस प्रकार का संप्रदाय है?
(A) सगुणोपासक 
(B) निर्गुणोपासक
(C) उभयात्मक 
(D) नास्तिक
4. ‘महानुभाव संप्रदाय’ के प्रमुख आराध्य हैं :
(A) राम 
(B) कृष्ण
(C) शिव 
(D) शक्ति
5. ‘मसलानामा’ के रचनाकार हैं :
(A) कुतुबन 
(B) मंझन
(C) जायसी 
(D) नूर मुहम्मद
6. पुष्टिमार्ग सिद्धांत के मूल प्रवर्तक कौन है ?
(A) वल्लभाचार्य 
(B) बिट्ठलनाथ
(C) कुंभनदास 
(D) जगजीवनदास
7. तुलसीदास की कौनसी रचना ज्योतिष पर आधारित है ?
(A) गीतावलि
(B) रामलला नहछू
(C) रामाज्ञा प्रश्न
(D) जालकीमंगल
8. इनमें रीतिकालीन कवियों की कौन सी मुख्य प्रवृत्ति नहीं रही है ?
(A) लक्षण ग्रंथ-परंपरा
(B) नायक-नायिका भेद
(C) नखशिख वर्णन
(D) योग-दर्शन
9. ‘स्वत्व निज भारत गहै’- यह किसका कथन है?
(A) द्विजदेव
(B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(C) भरतेंदु हरिश्चन्द्र
(D) देवेंद्रनाथ
10. ‘शिवशंभु के चिट्ठे’ किस पत्र-पत्रिका में प्रकाशित हुए थे?
(A) विशाल भारत 
(B) माधुरी
(C) सरस्वती 
(D) भारत मित्र