गुरुवार, 19 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-7

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-7


1. राउलवेल किसकी रचना है?
(A) चंदबरदाई 
(B) रोडकवि 
(C) दामोदर शर्मा 
(D) स्वयंभू

2. कुवलयमालाकथा किसकी कृति है?
(A) उद्योतनसूरि 
(B) विद्यापति 
(C) सरहपाद 
(D) शालिभद्रसूरि

3. रसगंगाधर किसकी रचना है?
(A) पं.जगन्नाथ 
(B) राजशेखर 
(C) क्षेमेन्द्र 
(D) कुंतक

4. कविकुलकल्पतरू के रचनाकार हैं?
(A) केशवदास 
(B) चिंतामणि त्रिपाठी 
(C) तोषकवि 
(D) भूषण

5. निम्नलिखित में कौन-सी रचना केशवदास की है?
(A) काव्यप्रकाश 
(B) भाषाभूषण 
(C) रसिकप्रिया 
(D) रसराज

6. वक्रोक्ति संप्रदाय के प्रवर्तक हैं?
(A) वामन 
(B) आनंदवर्धन 
(C) विश्वनाथ 
(D) कुंतक

7. अभिव्यंजनावाद के प्रवर्तक हैं?
(A) लोंजाइनस 
(B) क्रोचे 
(C) प्लेटो 
(D) अरस्तू

8. जयशंकर प्रसाद का अपूर्ण उपन्यास है?
(A) मंगलसूत्र 
(B) कंकाल 
(C) इरावती 
(D) तितली

9. हजारीप्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित उपन्यास नहीं है?
(A) पुनर्नवा 
(B) चारूचंद्रलेख 
(C) खंजननैन 
(D) बाणभट्ट की आत्मकथा

10. हिन्दी साहित्य बीसवीं शताब्दी के लेखक है?
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी 
(B) नगेन्द्र 
(C) रामविलास शर्मा 
(D) नंददुलारे बाजपेयी