Pages

CLASS

Pages

शुक्रवार, 3 जून 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-41

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-41


1. वामन ने रीति सिद्धांत में किसकी प्रधानता स्वीकार की है?
A) गुण 
B) शब्द 
C) अर्थ 
D) वाक्य

2. 'रसध्वनि' को यह भी कहा जाता है?
A) असंलक्ष्यक्रमव्यंग्य ध्वनि 
B) अपरांगव्यंग्य ध्वनि 
C) स्फुटव्यंग्य ध्वनि 
D) अगूढव्यंग्य ध्वनि

3. लाँजाइनस की कृति का मूल नाम क्या है?
A) पोएटिक्स 
B) पेरिहप्सुस 
C) एस्थेटिक्स 
D) ओरिटरी

4. अस्तित्ववाद का प्रभाव किस कृति पर परिलक्षित होता है?
A) आपका बंटी 
B) सारा आकाश 
C) अपने अपने अजनबी 
D) बाणभट्ट की आत्मकथा

5. सिर चढि रही पाया न ह्दय किसके लिए कहा गया है?
A) श्रद्धा 
B) मनु 
C) इड़ा 
D) रति

6. किस कवि ने 'लक्षणा के विस्तृत मैदान में अच्छी दौड लगाई है'?
A)केशवदास 
B) चिंतामणि 
C) भूषण 
D) घनानंद

7. नई कविता पत्रिका के संपादक थे?
A) जगदीशगुप्त 
B) लक्ष्मीकांत वर्मा 
C) विजयदेव नारायण साही 
D) रघुवीर सहाय

8. 'भूषण बिनु न विराजई कवित्त बनिता मित्त' में अलंकाल बताइए -
A) श्लेष 
B) यमक 
C) उत्प्रेक्षा 
D) भ्रान्तिमान

9. 'भूषण बिनु न विराजई कवित्त बनिता मित्त' यह कथन किसका है?
A) बिहारी 
B) मतिराम 
C) केशव 
D) रहीम

10. कबीर ने काशी और मगहर की समानता के लिए क्या आवश्यक माना है?
A) ह्दय में राम का निवास 
B) जीव मात्र पर दया 
C) योग साधना 
D) दोनों में मंदिरों का होना