Pages

CLASS

Pages

सोमवार, 30 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-30

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-30

1. 'कीर्तिलता' की भाषा है?
A) अवहट्ठ 
B) सधुकडी 
C) अपभ्रंश 
D) प्राकृत

2. मुंडा भाषा किस परिवार की है?
A) द्रविड़ परिवार 
B) तिब्बत – चीनी परिवार 
C) आग्नेय परिवार 
D) आर्य परिवार

3. ग ज ड द ब – किस वर्ग की ध्वनियाँ है?
A) महाप्राण ध्वनियाँ 
B) अल्पप्राण ध्वनियाँ 
C) घोष ध्वनियाँ 
D) अघोष ध्वनियाँ

4. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई?
A) 1800ई. 
B) 1810ई. 
C) 1820ई. 
 D) 1830ई.

5. राजा शिवप्रसाद 'सितारे हिन्द' समर्थक थे?
A) संस्कृतनिष्ठ हिन्दी के
B) अंग्रेजी मिश्रित हिन्दी के
C) आमफहम हिन्दी के
D) फारसी लिपि और फारसी मिश्र हिन्दी के

6. 'एक अशर्फी की आत्मकहानी' के लेखक हैं?
A) वेंकटेश नारायण तिवारी
B) अध्यापक पूर्ण सिंह
C) माधवप्रसाद मिश्र
D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

7. विधा की दृष्टि से 'माटी की मूरतें' है?
A) कहानी
B) रेखाचित्र (रामवृक्ष बेनीपुरी)
C) आत्मकथा
D) रिपोर्ताज

8. आचार्य नन्ददुलारे की आलोचना कही जाती है?
A) सौष्ठवादी आलोचना
B) पुस्तकीय आलोचना
C) प्रगतिशील आलोचना
D) मार्क्सवादी आलोचना

9. महादेवी वर्मा की रचना है?
A) सुखदा 
B) साहित्य सहचर 
C) शेष स्मृतियाँ 
 D) क्षणदा

10. आचार्य विश्वनाथ की रचना है?
A) रसमंजरी 
B) रसगंगाधर 
C) अलंकार 
D) साहित्य दर्पण