Pages

CLASS

Pages

रविवार, 29 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-26

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-26


1. अष्टछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे?
A) नन्ददास 
B) कृष्णदास 
C) सूरदास 
D) कुम्भनदास

2. जायसीकृत 'पद्मावत' है?
A) पुराणकाव्य 
B) धर्मकाव्य 
C) रूपक काव्य 
 D) चम्पूकाव्य

3. 'बसो मेरे नैनन में नन्दलाल' – किसकी पंक्ति है?
A) सूरदास 
B) नंददास 
C) मीराबाई 
D) कृष्णदास

4. अमिय हलाहल मदभरे श्वेत स्याम रतनार।
    जियत मरत झुकि झुकि परत जेहि चितवत एक बार।। 
    किसकी पंक्तियाँ है?
A) बिहारी 
B) रसलीन 
C) केशवदास 
D) घनानन्द

5. 'बरवै रामायण' किसकी रचना है?
A) सूरदास 
B) तुलसीदास 
C) नंददास 
D) केशवदास

6. भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
A) स्थायीभाव
B) विभाव 
C) अनुभाव 
D) व्यभिचारी भाव

7. 'साधारणीकरण' संकल्पना के उद्गाता कौन हैं?
A) कुंतक 
B) वामन 
C) भट्टनायक 
D) अभिनव गुप्त

8. निम्नलिखित में से कौन द्रविड़ परिवार की भाषा है?
A) उडिया 
B) बंगला 
C) असमिया 
D) कन्नड़

9. किस क्षेत्र की बोली को 'काशिका' कहा गया है?
A) बैसवाडा 
B) आरा – भोजपुर 
C) बनारस 
D) मगध

10. 'हिन्दी प्रदीप' पत्रिका के संपादक कौन हैं?
A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र 
B) लाला श्रीनिवासदास 
C) बालकृष्ण भट्ट 
D) राधाचरण गोस्वामी